बिहार में मौसम का मिजाज फिर करवट लेने लगा है। अप्रैल के अंतिम दिनों में पड़ी भीषण गर्मी के बाद अब तूफान की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो मई से तीन दिनों तक चक्रवाती तूफान ‘फानी’ का असर बिहार मेें भी रहेगा। इससे बीते कुछ दिनों से बरसती आसमानी आग कम होगी।
बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान गंगा के तटीय क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रवेश करेगा। मौसम विभाग के अनुसार इसका असर दो से चार मई तक पूर्वी बिहार और गंगा के तटीय क्षेत्रों में रहेगा।
तापमान में आठ डिग्री तक आएगी कमी
कारण कुछ जगहों पर तेज आंधी के साथ मूसलधार बारिश होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के कारण पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, फॉरबिसगंज, किशनगंज, अररिया से लेकर छपरा तक में तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस तक कमी की आएगी। तूफान के बाद भी इसका असर रहेगा, जिस कारण छह मई तक अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है।
छह मई तक छाए रहेंगे बादल
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ‘फानी’ का सबसे अधिक असर ओडिशा में होगा। यह दो मई तक पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश करेगा। छह मई तक बिहार में बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत मिलेगी। मई के प्रथम सप्ताह के बाद मौसम सामान्य हो जाने की संभावना है।
गर्मी से बुरा हाल, गया में पारा 44 पार
इस बीच बिहार में गर्मी परवान पर है। अप्रैल माह जाते-जाते गर्मी तेवर दिखा गया। गया का तापमान मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक 44.3 डिग्री रहा। पटना सहित बिहार में कई जगह पारा 41 के पार ही रहा। तपन व भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल रहा।
पटना में बुधवार को लगातार पांचवे दिन तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मंगलवार को पुरवैया हवा के कारण उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। हवा में नमी की मात्रा 36 फीसद रही। भागलपुर का अधिकतम तापमान भी 40.3 डिग्री रहा। मध्यप्रदेश की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण बिहार के पूर्णिया और पूर्वी बिहार के कुछ इलाकों को छोड़कर शेष हिस्सा में दो मई तक लू की चपेट में रहेगा। बुधवार को पटना, गया, औरंगाबाद, डेहरी, राजगीर, भागलपुर में तापमान बढ़ने की आशंका है।
Input : Dainik Jagran