MUZAFFARPUR : फर्जी डॉक्टरों के हाथों किडनी गवां चुकी सुनीता को मुआवजे के रूप में पांच लाख रुपये दिए जाएंगे। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे संदीप अग्निहोत्री ने डीएम सह प्राधिकार के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है। प्राधिकार की ओर से बीते दिनों हुई बैठक में सकरा की सुनीता देवी को मुआवजा के लिए अनुसंशा की गई थी।

क्रिमिनल इंजरी मुआवजा बोर्ड की ओर से मुआवजा को स्वीकृति दी गई है। प्राधिकार की ओर से सुनीता को कानूनी सहायता के लिए पारा लीगल वालंटियर की सुविधा दी है। प्राधिकार ने सुनीता के संबंध में अखबारों में छपी खबर पर संज्ञान लिया था।

लंबे समय से सुनीता एसकेएमसीएच में भर्ती है। नियमित रूप से उसकी डायलिसिस कराई जाती है। आर्थिक संकट के कारण सुनीता के परिजनों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकार ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर इलाज, मुआवजा व कानूनी सहायता के लिए पहल की है।

Source : Hindustan

nps-builders

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD