नगर निकाय क्षेत्र में जल संकट की समस्याओं को देखते हुए सोमवार को नगर विकास विभाग एवं बुडको के वरीय अधिकारियों के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा ने उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में बिहार के विभिन्न नगर निकायों से मिली रिपोर्ट की समीक्षा किया गया। इसके बाद पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कई निर्णय लिया गया।

 

जलसंकट से जूझ रहे निकायों के वार्डों में एक समरसेबल लगाया जायेगा। जिसमें दो हजार लीटर का टंकी दो एचपी मोटर तथा 125 मीटर गहराई देने का प्रावधान किया गया है। पानी के स्तर को देखते हुए गहराई को ऊपर नीचे करने की भी छूट नगर निकायों को दी गई है।

साथ ही प्रत्येक 2 वार्डों पर एक पानी टैंकर देने का भी निर्णय इस बैठक में लिया गया है। इस आधार पर मुजफ्फरपुर को 20 नए पानी टैंकर (स्टील बॉडी युक्त) खरीदने का आदेश दिया गया है। पानी की आपात स्थिति को देखते हुए पीएचईडी के द्वारा नगर निगम क्षेत्र में लगाए गए चापाकलों को नगर विकास विभाग अपने स्तर पर ठीक करवाएगी। मौके पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, बुडको के निदेशक अमरेंद्र कुमार सिंह सहित नगर विकास विभाग एवं बुडको के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद रहे।

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.