बिहार के सिवान में गुरुवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के एआईजी (AIG) के कई ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापा मारा है। सीवान, मुजफ्फरपुर और पटना के ठिकानों पर रेड हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक AIG पर आरोप है कि मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री विभाग के एआईजी ने सरकारी विभाग में अलग-अलग पद पर रहते हुए अवैध तरीके से संपत्ति बनाई है। वे सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के पद पर रह चुके हैं।
बता दें कि छापेमारी सीवान के महादेवा ओपी थाना इलाके के नई बस्ती मोहल्ले में हो रही है। एआईजी प्रशांत कुमार का आवास नई बस्ती महादेवा में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना से सुबह पांच बजे के करीब विजिलेंस की टीम छापेमारी करने पहुंच गई थी।
मालूम हो कि एआईजी प्रशांत कुमार सीवान जिले के नई बस्ती महादेवा के रहने वाले हैं।इनके पिता कामेश्वर सिंह का निधन हो चुका है। जबकि इनकी माता उर्मीला सिंह भी सरकारी शिक्षिका रह चुकी हैं। छापेमारी के दौरान कई थानों के पुलिस की मौजूदगी की भी खबर हैं।