BIHAR
बिहार सरकार सुशांत केस की सीबीआई जांच कराने को तैयार

PATNA : सुशांत सिंह राजपूत के मामले में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार सरकार सुशांत केस की जांच सीबीआई से कराने को तैयार है बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने कहा है कि अगर सुशांत के परिवार वाले सीबीआई जांच की मांग करे तो बिहार सरकार इसके लिए तुरंत अनुशंसा करेगी। एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में मंत्री संजय झा ने कहा है कि सुशांत के परिवार वालों ने अब तक सीबीआई जांच की मांग नहीं की है इसलिए बिहार सरकार इस तरफ कदम नहीं बढ़ा रही अगर परिवार वालों की तरफ से मांग होती है तो सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा करेगी।
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा है कि बिहार पुलिस पटना में दर्ज एफआईआर के मामले में जांच करने मुंबई गई है लेकिन महाराष्ट्र की पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। बिहार पुलिस की टीम जो दस्तावेज मांग रही है उसे मुहैया नहीं कराया जा रहा शुक्रवार की शाम मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस की टीम के साथ जो बर्ताव किया है उसके बाद बिहार में गुस्सा है और अब सरकार के मंत्री सीधे महाराष्ट्र पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
मंत्री संजय झा ने कहा है कि मुंबई पुलिस से जिस तरह बिहार पुलिस से कन्नी काट रही है वह बता रहा है कि दाल में जरूर कुछ काला है। संजय झा ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक बिहार पुलिस की टीम को मुहैया नहीं कराया जा रहा है और ना उन डॉक्टरों ने कोई जानकारी दी है जिन्होंने पोस्टमार्टम किया। बिहार पुलिस को सहयोग करना तो दूर मुंबई पुलिस उनके साथ असहयोग के रवैये से काम कर रही है। संजय झा ने कहा है कि बिहार सरकार इस मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा कर सकती है लेकिन पहले परिवार वालों को इसके लिए मांग करनी होगी। संजय झा का बयान ऐसे वक्त में आया है जब लगातार यह सवाल उठ रहे थे कि अगर महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं कर रही तो फिर बिहार सरकार इस तरफ कदम क्यों नहीं बढ़ा रही। अब देखना होगा कि सुशांत के परिवार से वाकई सीबीआई जांच की मांग होती है तो बिहार सरकार रुख क्या रहता है।
Input : First Bihar
BIHAR
नीतीश के ‘निश्चय’ को मुखिया लगा रहे पलीता, ठेकेदार-सुपरवाइजर के साथ मिलकर बहाई जा रही भ्रष्टाचार की गंगा, देखें घोटाला करने वाले मुखिया की लिस्ट

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक निश्चय को घोटालेबाजों की नजर लग गई है। ये योजना हर घर नल का जल है जिसमें जमकर माल बटोरा गया है। इस योजना में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने के आरोप में अब तक 350 से ज्यादा मुखिया पर FIR दर्ज हुई है। सरकारी बाबुओं पर भी इस मामले में एक्शन हुआ है।
मुखिया के अलावा ठेकेदार, सुपरवाइजर और पंचायत सचिव भी घपले में शामिल
ये फेहरिस्त बहुत लंबी है। राज्य में सिर्फ नल जल योजना में घपले को लेकर अब तक 373 मुखिया, 45 ठेकेदार ,62 सुपरवाइजर, 32 पंचायत सचिव पर FIR दर्ज कराई जा चुकी है। इन पर आरोप है कि योजना के बजाए इन्होंने अपनी जेब भरने पर ध्यान दिया। काम में गुणवत्ता से लेकर हर मोर्चे पर घपला हुआ। क्या मुखिया, क्या ठेकेदार… जो जितना पैसा अपनी जेब में भर सकता था, उसने उतना भर लिया। लेकिन घोटाले का घड़ा जल्दी ही फूट गया जब इसकी शिकायतें आने लगीं।
RTI से हुआ खुलासा
बिहार के जानेमाने आरटीआई एक्टिविस्ट शिवप्रकाश राय ने जब नल जल योजना से जुड़ी जानकारी मांगी तब ये खुलासा हुआ। पता चला कि ज्यादातर मुखिया पर कमीशनखोरी से लेकर प्रोजेक्ट को पूरा कराने में लेट-लतीफी बरतने, काम की खराब गुणवत्ता जैसे गंभीर आरोप थे। जब इसकी जांच हुई तो आरोप सही पाए गए। इसके बाद अब सरकार की तरफ से दोषी पाए गए सभी मुखिया को पद मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रोजेक्ट की निगरानी में चूक या लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई होनी तय है। तेरह प्रखंड विकास पदाधिकारी और 10 पंचायत राज पदाधिकारी से इस बारे में लिखित सफाई मांगी गई है।
देख लीजिए घोटाला करने वाले मुखिया की लिस्ट
जिन जिलों में मुखिया पर प्राथमिकी हुई है उसमें पटना में 12,औरंगाबाद में 9, नालंदा में 6, जहानाबाद में 19, मुजफ्फरपुर में 16, गया में 17, भागलपुर में 13, मधुबनी में 22, दरभंगा में 13, सहरसा में 16, बांका में 17 ,रोहतास में 15, पूर्वी चंपारण में 12, पश्चिम चंपारण में नौ, सिवान में 9, सारण में 5, मुंगेर में 19, समस्तीपुर में 13, सुपौल में 11, मधेपुरा में 17 ,पूर्णिया में 12, भोजपुर में 8, गोपालगंज में 12, वैशाली में 17, सीतामढ़ी में 12 मुखिया शामिल हैं।
गड़बड़ी मिलने के बाद मुख्य सचिव ने जारी किया आदेळ
‘हर घर नल का जल’ योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से एक और उनके ड्रीम प्रोजेक्ट तक में शामिल है। चुनाव हों या फिर कोई भी मौका, सीएम नीतीश इसकी चर्चा हमेशा करते हैं। अब इसी में गड़बड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को प्रोजेक्ट में पूरी पारदर्शिता लाने और निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश तक के गृह जिले में हुआ घपला!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के सिलाव प्रखंड के पाकी गांव में सात निश्चय योजना से बनाई गई पानी टंकी टावर सहित 24 घंटे के अंदर जमींदोज हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो इस पानी टंकी का निर्माण काफी दिनों से कराया जा रहा था। इसी सोमवार को इसके ऊपर पानी की टंकी रखी गई और सुबह में जैसे ही इस में पानी भरना शुरू किया गया तो अचानक टंकी समेत टावर टूट कर गिर गया । इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस मामले में पंचायत की मुखिया कांति देवी ने बताया कि उन्होंने राशि की भुगतान कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 11 में 18 लाख की लागत से नल जल योजना काम कराया जा रहा था। मगर काम में अनियमितता बरती गई जिसके कारण यह हादसा हुआ । उन्होंने सीधे-सीधे वार्ड सदस्य वार्ड सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इस मामले में सिलाव के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी । जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Input: NBT Hindi
MUZAFFARPUR
राम काज करिबे को आतुर : मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम मय हुआ मुजफ्फरपुर

श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर निधि समर्पण अभियान तेज हो गया है। रविवार को इसे लेकर महानगर के 11 नगरों के विभिन्न स्थानों से पहुंचे रामभक्तों का जत्था मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर क्लब पहुंचा। यहां से मोटरसाइकिल रैली शुरू होकर जूरन छपरा, इमलीचट्टी, माड़ीपुर ओवरब्रिज होते हुए छाता चौक, कलमबाग चौक, मिठनपुरा, पानी टंकी चौक, बनारस बैंक चौक, दुर्गास्थान मंदिर, गरीबस्थान मंदिर, सरैयागंज टावर होते हुए पुन: मुजफ्फरपुर क्लब में समाप्त हुआ। बाइक पर जय श्री राम रचित झंडा और सबों के गर्दन और माथे पर भगवा पट्टियां थी। रैली के दौरान जय श्री राम का नारा गूंजता रहा।
महानगर अभियान प्रमुख कृष्ण मुरारी भरतिया ने कहा कि निधि समर्पण जागरूकता को लेकर यह बाइक रैली निकाली गई है। अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति श्रीराम मंदिर निर्माण से ना चूके इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है। यह 27 फरवरी तक चलेगा। प्रचार प्रमुख प्रभात कुमार ने बताया कि महानगर के 104 बस्तियों के अंतर्गत सैकड़ों गली प्रमुख बनाए गए हैं। जो अभियान को गति देंगे।
रैली मे सह अभियान प्रमुख प्रेम कुमार सर्राफ, हिसाब प्रमुख जगन्नाथ प्रसाद, अनीष कुमार, अभिषेक आनंद सन्नी, पंडित अभिषेक पाठक, वैभव मिश्रा, विकास चौधरी, सूतापट्टी नगर अभियान प्रमुख सुकेश प्रकाश, अरुण ओझा, हरिओम कुमार, रंजन कुमार, मनोज कुमार मुन्ना, अशोक शर्मा, सुरज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, रंजन तिवारी, दिनेश प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, नचिकेता पांडे, महनीष कुमार, अमित रंजन, साकेत शुभम, परितोष सिंह, योगेश कुमार टिंकू, अमरेश कुमार विपुल, प्रदुयमण राणा समेत सैकड़ों रामभक्त शामिल हुए।वहीं हिंदू रक्षा सेना के तत्वाधान में रामदयालु स्थित मुक्तिनाथ मंदिर से भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।
यह कच्ची-पक्की, शेरपुर, अतरदह, ओरिएंट क्लब होते हुए मुजफ्फरपुर क्लब पहुंचे। इसमें मुख्य रूप से हिंदू रक्षा सेना के संयोजक राकेश पटेल, सुनील पाठक संजय सिन्हा समेत बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल थे।
Input: Dainik Jagran
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर जदयू ने कोरोना योद्धा के रूप में चिकित्सक व मुजफ्फरपुर नाउ को किया सम्मानि

मुज़फ़्फ़रपुर शहर के मोतीझील स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी की अध्यक्षता में किया गया। वही इस कार्यक्रम में शिरकत किए पूर्व विधायक महेश्वर यादव समेत जदयू ने पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद जमाल।
जिलाध्यक्ष श्री सहनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा कि कोरोना में चिकित्सक और मीडिया कर्मियों ने जो जान जोखिम में डालकर जो काम किया है उसको लेकर सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारी समेत पत्रकार अरविंद अकेला, अमरेंद्र तिवारी, विशाल कुमार, पुनीत झा, मुकेश चौरसिया,विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू शर्मा, रूपेश कुमार, नवनीत कुमार को शॉल, फुल का पौधा और डायरी देकर सम्मानित किया गया हैं.इस कार्यक्रम में मौजूद रहे जदयू महानगर अध्यक्ष अमरेश कुमार, जिला सचिव सुनील कुमार, सुबोध कुमार समेत अन्य जदयू नेता गण।
-
INDIA2 weeks ago
लड़कियों के लिए मिसाल हैं ये महिला IAS, अपनी हाइट को नहीं बनने दिया बाधा
-
TRENDING4 weeks ago
भारतीय अरबपति को सिर्फ 73 रुपये में बेचनी पड़ी 2 अरब डॉलर की कंपनी
-
BIHAR4 weeks ago
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट्स के लिए ACIO की 2000 भर्ती, जानें IB भर्ती की खास बातें
-
INDIA3 days ago
इंग्लिश मीडियम बहू और हिंदी मीडियम सास के रिश्तेे में यूं आ रही दरार, पहुंच रहे थाने तक
-
TRENDING2 weeks ago
12 लीटर सोडा, 40 बोतल बीयर रोज: 412 किलो के शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
JOBS3 weeks ago
डाक विभाग ने निकाली है बंपर भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका
-
BIHAR2 weeks ago
29 IAS, 38 IPS की ट्रांसफर-पोस्टिंग: 12 DM बदले, चंद्रशेखर सिंह पटना के नए DM बने; 13 SP बदले, लिपि सिंह को सहरसा SP बनाया गया
-
TRENDING3 days ago
‘दोस्त’ ने किया बेइज्जत: ‘कंगाल’ पाकिस्तान का यात्री विमान मलेशिया ने किया जब्त, उतारे गये यात्री