सीएम नीतीश कुमार के ‘जो पीएगा वो मरेगा’ बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गई हैं। सीएम नीतीश के इस बयान पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए कहा हैं कि, “जो पियेगा वो मरेगा और जो पलटी मारेगा वो राज करेगा”ऐसा नही चलने देंगे।
बता दें कि शुक्रवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बीजेपी नेता सुशील मोदी की अब प्रतिक्रिया आई है।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को एक बार फिर से शराब नीति की समीक्षा करनी चाहिए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि ‘जो पिएगा वो मरेगा’ तो उनसे पूछना हैं कि क्या जो जो पलटी मारेगा वो राज करेगा। बता दें कि विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा था, शराब पीकर कोई मरेगा तो क्या सरकार मुआवजा देगी। एक पैसा नहीं देंगे।
इसके अलावा भाजपा के राज्यसभा सांसद ने एक ट्वीट को शेयर किया। जिसमें लिखा है कि, पहले मौत पर हँसो, फिर कहो शोक नहीं मनाऊंगा और परिवारों के नुकसान की भरपाई नहीं करूँगा।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह बिहार के मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि वो लोग कौन थे जो नकली शराब लेकर आए ? क्या इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की नहीं ? मुआवजा क्यों नहीं देंगे। कम से कम इतना तो समझना चाहिए की छपरा के लोग गरीब लोग हैं। मुख्यमंत्री को थोड़ी संवेदना तो दिखानी चाहिए। अगर गरीबों को थोड़ी मदद मिल जाएगी तो उसमें सीएम का क्या चला जाएगा।