बिहार में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी हैं। लेकिन लेकिन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा हैं कि नीतीश कुमार के अति पिछड़ा विरोधी रवैया के कारण निगम चुनाव टल सकता है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के तरफ से जो ऑर्डर आया है उसमें आशंका व्यक्त करते हुए कहा हैं कि उसमें टाइपो एरर है। सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में एक्सट्रेमली बैकवार्ड की जगह इकोनॉमिकली बैकवर्ड टाइप हो गया हैं।क्या बिहार में कोई इकोनॉमिकली बैकवर्ड कमीशन हैं। यदि नही तो फिर कोर्ट ने किस कमीशन पर रोक लगायी। जल्दबाजी दिखाने के कारण बिहार सरकार की फिर फजीहत होने वाली हैं।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद राज्य चुनाव आयोग ने नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया। दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव में पहला 18 दिसंबर को जबकि दूसरा 28 दिसंबर को होगा।जबकि वोटों की गिनती क्रमशः 20 और 30 दिसंबर को होगी।
गौरतलब हैं कि इससे पहले भी सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अपनी जिद की वजह से नीतीश कुमार राज्य में निकाय चुनाव नही चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि सरकार का अतिपिछड़ा आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष व डेडीकेटेड नही हैं। उन्होंने रिटायर जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र आयोग बनाने की मांग की थी।