विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार को नालंदा के जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) अनिल कुमार दास के कई ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में एक करोड़ रुपये मूल्य की ज्वेलरी और करीब डेढ़ करोड़ रुपये के संपत्ति दस्तावेज बरामद किए गए।

#AD

#AD

सुबह छह बजे एसवीयू की टीम ने पटना और नालंदा स्थित आवासीय परिसरों पर एक साथ छापेमारी की। जांच के दौरान डीटीओ और उनकी पत्नी के नाम पर पटना-दानापुर में मकान और फ्लैट की जानकारी मिली। इसके अलावा, विभिन्न बैंकों में उनके नाम से बैंक खाते और सावधि जमा (एफडी) होने की पुष्टि हुई।

एसवीयू अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आगे गहन जांच की जाएगी, क्योंकि अब तक की बरामद संपत्ति उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक प्रतीत हो रही है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि अनिल कुमार दास ने अपनी सरकारी सेवा के दौरान वेतन और अन्य वैध स्रोतों से अर्जित आय की तुलना में 94.90 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित की है।

आरोपी डीटीओ वर्ष 2010 में सरकारी सेवा में आए थे, और उन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपों के अनुसार, उन्होंने अपनी आय से 62 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की है। एसवीयू ने न्यायालय से तलाशी वारंट लेकर उनके आवास और कार्यालय की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में संपत्ति के साक्ष्य मिले हैं।

अब इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है, और एसवीयू विस्तृत जांच के बाद आवश्यक कानूनी कदम उठाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD