बिहार के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यहां के खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में अपनी बड़ी पहचान बना रहे है, अब क्रिकेट के दुनिया में तेजी से बिहार के खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे इसी कड़ी में अब एक और नया नाम मुजफ्फरपुर के स्वर्णमोल रत्न का भी जुड़ गया है.

स्वर्णमोल ने 2023 के इमर्जिंग बैटर इन इंडिया का खिताब जीतकर बिहार के लोगो को गौरव का एहसास कराया है, बेहद कम उम्र के इस खिलाड़ी के प्रतिभा से देश के कई धुरंधर क्रिकेटर भी हैरान है, सिर्फ 12 साल के उम्र में ही बड़ी प्रतिभा के धनी स्वर्णमोल रत्न ने बल्लेबाजी के बदौलत ऐसा मुकाम हासिल किया की क्रिक हीरोज द्वारा साल के बेस्ट इमर्जिंग बैटर इन इंडिया कैटेगरी का खिताब इन्होंने अपने नाम कर लिया.

आपको बता दें की क्रिकेट के खिलाड़ियों का रिकॉर्ड रखने वाली संस्था, क्रिक हीरोज हर साल के बेस्ट खिलाड़ियों का चयन करती है, इसी कड़ी में 2023 के इमर्जिंग बैटर इन इंडिया के रूप में स्वर्णमोल रत्न ने जीत हासिल की है, स्वर्णमोल के इस जीत से पूरे बिहार में खुशी की लहर है.

बिहार के रहने वाले स्वर्णमोल रत्न ने कम उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में एक मजबूत बल्लेबाज के तौर पर अब अपनी धाक जमायी है. भारत में क्रिकेट के लगभग सभी खिलाड़ियों की रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट “क्रिक हीरोज” द्वारा आयोजित इस मुकाबले में इमर्जिंग बैटर इन इंडिया कैटेगरी में कुल दस खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें स्वर्णमोल रत्न ने जीत हासिल किया. साथ ही आपको बता दें की क्रिक हीरोज ने इन खिलाड़ियों का चयन देशभर के उभरते क्रिकेटरों के 2023 के मैचों में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किया था.

स्वर्णमोल रत्न के मेंटर और पुश स्पोर्ट्स संस्थापक चर्चित खिलाड़ी पुरु सिंह ने हमसे बातचीत में बताया की स्वर्णमोल अभी दिल्ली में स्थिति उनकी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे है, क्रिक हीरोज में यह खिताब जीतना उनके लिए गर्व की बात है. पुरु सिंह ने आगे कहा की स्वर्णमोल बेहद शानदार खिलाड़ी है. मेहनत के मामले में स्वर्णमोल हमेशा आगे रहता है, महज 12 साल की उम्र में कम ही बच्चों में अपने खेल के प्रति इतना सम्पर्ण होता है.

पुरु ने बताया की स्वर्णमोल हर तरह के शॉट खेलता है, कई अहम मैचों में स्वर्णमोल ने अपने टीम को मुश्किल घड़ी में भी जिताया है. पुरु आगे कहते है स्वर्णमोल के खेल को निखारने में उनके साथ -साथ देश के महान खिलाड़ी और क्रिकेट ट्रेनर तारिक उल रहमान, पंकज सिंह, शरणदीप सिंह, मुकुल और रजत जैसे बड़े क्रिकेट गुरु लगे रहते है. स्वर्णमोल की वर्तमान ट्रेनिंग अभी दिल्ली स्थित पुश स्पोर्ट्स से हो रही है जहां बड़े – बड़े मेंटर दिन – रात खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए काम कर रहें है.

बीते साल 2023 में खेले गए मुकाबलों में स्वर्णमोल रत्न के प्रदर्शन की बात करें तो, उन्होंने कुल 5009 रन बनाया, जिसमें कई ऐसे महत्वपूर्ण मैच शामिल है जब 276 रन को चेज करते हुए स्वर्णमोल रत्न ने अकेले 99 गेंदों में 11 छक्के की मदद से 168 रन बनाये, इस प्रदर्शन के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर शिवम मावी ने भी स्वर्णमोल रत्न की सराहना की, अपने कैरियर में अबतक के खेले गए मुकाबलों में स्वर्णमोल ने कुल 10267 रन जोड़ लिए है जो एक बड़ा रिकॉर्ड है.

अभी हाल के ही आयोजित पीकॉक टूर्नामेंट के मैचों में स्वर्णमोल ने लगातार तीन शतक बनाए है, यह सभी शतक उन्होंने बड़ी टीम के खिलाफ लगाई जिसमें सोनेट टेलीफेलकन और नोएडा वंडर्स जैसी बड़ी टीम थी. अपनी बैटिंग में इन्हीं शानदार प्रदर्शन के बदौलत स्वर्णमोल रत्न का नाम आज देश के उभरते हुए बैटर में शामिल है.

स्वर्णमोल बताते हैं, क्रिकेट खेलने की शुरुआत उन्होंने अपने स्कूल से ही की जहां स्कूल के शिक्षक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और प्रेरित किया, स्वर्णमोल कहते है क्रिक हीरोज में मिली यह जीत उनको आगे और भी अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करेगी साथ ही क्रिक हीरोज में अपनी इस जीत के लिए उन्होंने इसका श्रेय अपने सभी क्रिकेट गुरुओं की दिया है.

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD