गुयाना – भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मैच 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने 2 साल पुराने सेमीफाइनल हार का बदला लिया।

स्पिनर्स का जलवा, इंग्लैंड 103 रनों पर ढेर

बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में ही 103 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के सामने टिक नहीं सके, जिन्होंने 3-3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने भी 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन:

बल्लेबाज गेंदबाज रन बनाए विकेट पतन
जोस बटलर अक्षर पटेल 23 1-26
फिल साल्ट जसप्रीत बुमराह 5 2-34
जॉनी बेयरस्टो अक्षर पटेल 0 3-35
मोईन अली अक्षर पटेल 8 4-46
सैम करन कुलदीप यादव 2 5-49
हैरी ब्रूक कुलदीप यादव 25 6-68
क्रिस जॉर्डन कुलदीप यादव 1 7-72
लियाम लिविंगस्टोन रनआउट/कुलदीप यादव 11 8-86
आदिल राशिद रनआउट/सूर्यकुमार यादव 2 9-88
जोफ्रा आर्चर जसप्रीत बुमराह 21 10-103

रोहित शर्मा की आतिशी पारी, सूर्यकुमार और पंड्या का सहयोग

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और 39 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे। सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 47 रन और हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों पर 23 रन बनाए। अंत में रवींद्र जडेजा ने 9 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट लिए, जबकि रीस टॉप्ली, जोफ्रा आर्चर, सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की इस शानदार जीत के साथ अब फाइनल मुकाबले की तैयारी जोरों पर है, जहां भारतीय टीम एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD