Home MUZAFFARPUR बाइक छोड़ने के नाम पर रिश्वत लेना पुलिस के जवान पर पड़ा...

बाइक छोड़ने के नाम पर रिश्वत लेना पुलिस के जवान पर पड़ा भारी, गई नौकरी

1587
0

मुजफ्फरपुर। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में घूस वसूलते सिपाही की पहचान होने के बाद उसे हमेशा के लिए ड्यूटी से हटा दिया गया है। वायरल वीडियो की रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष ने रेल डीएसपी से जांच कराई थी। इसमें जवान पहचाना गया। रेल डीएसपी की रिपोर्ट पर समस्तीपुर रेल थाने में तैनात होमगार्ड जवान पर कार्रवाई की गई। रेल एसपी ने समस्तीपुर रेल थानेदार से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

रेल एसपी ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो क्लिप मिला था। एक पुलिसकर्मी बाइक छोड़ने के एवज में रुपये वसूली करते दिख रहा था। वीडियो में दिख रहा पुलिस कर्मी गृहरक्षक नन्द किशोर राय है। उसे तत्काल प्रभाव से अनुबंध रद्ध कर आजीवन ड्यूटी से वंचित कर दिया गया है।

Source : Hindustan

nps-builders

Previous article‘लव मैरिज से तलाक की नौबत आ रही है’, सुप्रीम कोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी
Next articleबिहार : हिट एंड रन केस में एसडीओ के पास जमा होगा आवेदन
Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD