मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग में प्रवेश लेने वाले छात्रों की फीस तान्या फाऊंडेशन भरेगी। जी हां, संस्थान ने यह घोषणा की है, दसवीं बोर्ड रिजल्ट 2019 के प्रतिशत के बराबर की स्कॉलरशिप, संस्थान द्वारा चयनित कॉचिंग में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।
दरअसल इसी साल से तान्या फाऊंडेशन ने यह योजना शुरू की है, जिसके तहत आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के ऐसे छात्रों को स्कॉलरशिप तान्या फाऊंडेशन देगी जिनके माता-पिता की सालाना आय 8 लाख रुपए से कम है।
संस्था के संस्थापक ने मुजफ्फरपुर नाउ से बताया कि यदि संस्था द्वारा स्पॉन्सर्ड किसी छात्र द्वारा नीट या जे ई ई परीक्षा उत्तीर्ण की जाती है, और अन्य मापदंडों पर वह खरा उतरता है तो कुछ शर्तों और बांड के साथ छात्र की पढ़ाई का खर्च भी तान्या फाऊंडेशन उठाएगी, इस बात पर भी संस्था विचार कर रही है।
शर्तें लागू
– सीबीएसई बोर्ड से 10 वीं में 75 फीसदी अंक या बिहार बोर्ड से करने पर 60 फीसदी अंक जरूरी।
– माता-पिता की सालाना आय 8 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
आप भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं, इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक www.tanyafoundation.co.in