कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश एकजुट है. वहीं करोड़ों रुपये का दान देने वाले टाटा ग्रुप ने कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे BMC के डॉक्टर्स और नर्सों के लिए अपने बेशकीमती होटल ताज और होटल प्रेसिडेंट के द्वार खोल दिये हैं.

ताज की जनरल मैनेजर इंद्राणी गुप्ता ने डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को एक मैसेज भी दिया है. यह बाकायदा डॉक्टर्स के लिए उनके रूम के बाहर चस्पा किया गया है. जिसमें लिखा है,

‘देश के सुपर हीरोज़ को सलाम. टीम ऑफ प्रेसिडेंट मुंबई की तरफ से. हम आपकी मेहनत और निस्वार्थ भाव की सेवा के लिए थैंक्यू कहना चाहते हैं. आपके लिए अच्छी हेल्थ, सुरक्षा की कामना करते हैं.’ बता दें कि इन डॉक्टर्स की सेवा में इन होटलों का पूरा स्टाफ लगा हुआ है.

टाटा के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है. इसके पहले भी कोरोना से लड़ाई के लिए टाटा ग्रुप की तरफ से 1500 करोड़ रुपए डोनेट किए गए थे. और अब होटल खोलने का फैसला. लोगों के बीच इस कदम की तारीफ हो रही है. बता दें महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ये आंकड़ा 420 पहुंच गया है वहीं अब तक 17 की मौत हो चुकी है.

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD