बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए. पटना के कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है और लोग अपने घरों में फं’से हुए है. इस दौरान अगर कोई सबसे अधिक चर्चा में हैं तो वो हैं पप्पू यादव. जाप प्रमुख इनदिनों रोजाना पटना के इन इलाकों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं और उनके बीच राहत सामाग्री का वितरण कर रहे हैं. पप्पू यादव के इस काम से उनकी जमकर सराहना हो रही है, वहीं अब सूबे के अन्य हिस्सों से लोग उनके समर्थन में आगे आ रहे हैं.

Image may contain: 6 people, people standing

मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव को मदद करने के लिए राज्य के कई हिस्से से लोग पहुँच रहे हैं. शुक्रवार को नवादा के एक नियोजित शिक्षक ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपनी पूरी सैलरी दान में दे दी.  नवादा जिले के सिरदला प्राथमिक विद्यालय में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्यरत राज कुमार प्रसाद ने अपने एक महीने की सैलरी पप्पू यादव को दी है ताकि वो और अच्छे से राहत सामग्री लोगों तक पहुंचा सके.

Image may contain: 3 people

इससे पहले गुरुवार को समस्तीपुर की एक पांचवी क्लास की छात्रा सौम्या ने भी अपना गुल्लक तोड़कर 11 हजार रूपए पप्पू यादव को दिया था. छोटी बच्ची के इस काम से पप्पू यादव काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि ये बच्ची पटना की 25 लाख आबादी का दिल है. बच्ची ने बताया कि वो टीवी और अखबारों के माध्यम से देख रही है कि पप्पू अंकल रोज पटना में जलजमाव के फंसे लोगों के बीच जाकर मदद कर रहे हैं, इससे प्रभावित होकर मैंने अपने गुल्लक तोड़कर उन्हें पैसे देने आई हूँ ताकि वो लोगों को और मदद कर सके.

आपको बता दें कि बीते पांच दिनों से जलजमाव के बीच अपने घरों में फंसे पटना के कंकड़बाग और राजेंद्र नगर के लोगों को मदद करने के लिए पप्पू यादव रोजाना जा रहे हैं और उनके बीच राहत सामाग्री का वितरण कर रहे हैं. इस दौरान पप्पू यादव न सिर्फ खाने पिने का सामान बाँट रहे हैं बल्कि वो लोगों के बीच पैसे का भी वितरण कर रहे हैं वहीं गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों और महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण कर रहे हैं.

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.