बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar School Examination Board, BSEB) ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2019) के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर थी, अब कैंडीडेट्स 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने शिक्षक पदों पर कुल 37,335 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये आवेदन इन्हीं वैकेंसी के लिए है.
#AD
#AD
37,335 पदों पर भर्ती के तहत Bihar STET परीक्षा के माध्यम से माध्यमिक (कक्षा 9 और 10) के पदों पर 25270 और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) के पदों पर 12065 भर्ती होंगी. बिहार सीटीईटी परीक्षा 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी. ये एग्जाम दो शिफ्ट में होगा. माध्यमिक के लिए पेपर 1 और उच्च माध्यमिक के लिए पेपर 2 देना होगा. पेपर 1 की सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और पेपर 2 की दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगा.
किस सब्जेक्ट के टीचर के लिए कितने पद
अंग्रेजी- 5054
गणित- 5054
विज्ञान- 5054
सामाजिक विज्ञान- 5054
हिन्दी- 3000
संस्कृत- 1054
उर्दू- 1000
Bihar STET के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- – आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं.
- – यहां होमपेज पर दिए Register के टैब पर क्लिक करें.
- – अब मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर भरकर सबमिट कर दें.
- – अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें.
- – यहां मांगी गई सारी डिटेल जैसे नाम, पता, योग्यता, फोटो, साइन सब अपलोड कर दें
- – एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दें.
- – अब एप्लीकेशन पूरी करने के बाद उसका प्रिंट लेकर रख लें.
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की शैक्षिक योग्यता संबंधित विषयों के साथ ग्रेजुएट और साथ ही बी.एड. पास हो.
आवेदन करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र कम से कम 21 साल हो. महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 साल और पुरूषों के लिए 37 साल है.
Input : News18