भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 जीत लिया है. शनिवार (12 अगस्त) को चेन्नई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने मलेशिया को 4-3 से हरा दिया. भारत की ओर से जुगराज सिंह (19वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट), गुरजंत सिंह (45वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (56वें मिनट) ने गोल दागे. उधर मलेशिया के लिए अजराई अबू कमाल, रजी रहीम और एम. अमीनुद्दीन ने गोल किए.

भारतीय टीम ने चौथी बार एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. अब वह सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली टीम बन चुकी है. भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पछाड़ दिया है, जिसने तीन मौके पर टाइटल जीता था. भारत-पाकिस्तान के अलावा कोरिया ही एक मौके पर इस टूर्नामेंट को जीत पाया है. कोरिया ने साल 2021 के सीजन में खिताब जीता था.

फाइनल मुकाबले में गोल करने की शुरुआत भारत के तरफ से हुई. खेल के 9वें मिनट में जुगराज सिंह ने पेनल्टी कार्नर पर यह बेहतरीन गोल दागा. फिर खेल के 14वें मिनट में अजराई अबू कमाल ने फील्ड गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. इसके बाद खेल का दूसरा क्वार्टर पूरी तरह मलेशिया के नाम रहा, जिसमें मेहमान टीम ने दो गोल किए. 18वें मिनट में अनुभवी खिलाड़ी रजी रहीम ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. फिर 28वें मिनट में मोहम्मद अमीनुद्दीन ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर स्कोर किया. हाफटाइम के समय तक मलेशिया 3-1 से आगे था.

1-3 से पिछड़ने के बाद भारत ने दिखाया दमदार खेल

तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की. इस क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत ने दो गोल दागे. सबसे पहले कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर दमदार गोल किया. कुछ सेंकेड्स के बाद गुरजंत सिंह ने फील्ड गोल दागकर मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा कर दिया. फिर आखिरी क्वार्टर में आकाशदीप सिंह ने भारत के लिए निर्णायक गोल दागा.

भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में खुशी का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज हस्तियों ने भारतीय टीम के दमदार खेल की तारीफ की है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से भी टीम इंडिया को शुभकामना दी गई है.

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों ने भाग लिया. इसमें से पाकिस्तान और चीन की टीमें नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों ने पांच-पांच मैच खेले. भारतीय टीम 13 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. दूसरे नंबर पर मलेशिया रही, जिसके 12 अंक रहे. वहीं कोरिया, जापान और पाकिस्तान के बराबर 5-5 अंक रहे. जबकि चीन एक अंक ही ले सका. बेहतर गोल अंतर के आधार पर कोरिया और जापान भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था. सेमीोफाइनल में भारत ने जापान और मलेशिया ने कोरिया को पराजित करके खिताबी मैच में जगह बनाई.

Source : Aaj Tak

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD