विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आज ओवल के क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला खेला जायेगा। बता दें कि वर्ष 2021-23 में टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 19 टैस्ट मैचों में 66.67 अंकों के साथ सबसे ऊपर रहा। जबकि भारत ने हाल ही में संपन्न हुई बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर 58.8 अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई है।
मालूम हो कि वर्ष 2021 में पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत, न्यूजीलैंड की टीम से आठ विकेट से हार गया था। जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस बार फाइनल जीतने के लिए जी जान लगा देगी। यह मैच भारत के लिए हर लिहाज से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि 2013 के बाद से भारत अब तक आई. सी. सी का कोई भी खिताब नहीं जीत पाया है। वहीं दोनों टीमें वनडे वर्ल्ड कप, चैम्पियन्स ट्रॉफी, टी-ट्वेंटी विश्व कप जीत चुकी हैं। जिसके बाद दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर यह खिताब भी अपने नाम करना चाहेंगी।