आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में एक महामुकाबला देखने को मिलेगा, जब भारत अक्टूबर में पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला रविवार 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच विश्व कप टूर्नामेंट में यह 8वीं भिड़ंत होगी।
गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सात बार 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में आमने-सामने हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में ही भिड़ंत नहीं देखने को मिली है। क्योंकि दोनों टीमें शुरुआती दौर में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं।
बता दें कि भारत ने पिछले सभी सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। यह रिकॉर्ड हाल तक टी20 विश्व कप में भी कायम रहा था, लेकिन यह सिलसिला 2021 में टूट गया था। 2023 के टी20 विश्व कप में भारत ने वापसी करते हुए फिर से जीत हासिल की। विराट कोहली की दमदार पारी के दम पर एमसीजी में लक्ष्य पीछा करते हुए एक यादगार जीत हासिल की थी।
भारत ने 2011 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में धोनी की कप्तानी में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 259 रन बनाए थे। लक्ष्य का बचाव करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 29 से हराया था। आखिरी बार ये टीमें 50 ओवर के विश्व कप में 2019 में ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ी थीं।
15 अक्टूबर को 1,32,000 दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। उम्मीद की जा रही है कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में भारी संख्या में उमड़ने की संभावना है।
Source : Hindustan