मुजफ्फरपुर। कामाख्या से उदयपुर सिटी जा रही कवि गुरु एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 19616) से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर छापेमारी के दौरान करीब 19 क्विंटल विदेशी सुपारी बरामद की गई। प्रतिबंधित सुपारी की यह खेप कानपुर भेजी जा रही थी, जहां इसे पान मसाला और गुटखा निर्माण में इस्तेमाल किया जाना था।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कस्टम विभाग की संयुक्त कार्रवाई में ट्रेन के एसएलआर कोच से 25 बोरे सुपारी जब्त की गई। इनमें से सात बोरे में पांच क्विंटल से अधिक कटी हुई सुपारी भरी हुई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि अलीपुरद्वार से कानपुर के लिए यह खेप बुक की गई थी। जब्त माल की कीमत करीब 4.75 लाख रुपये आंकी गई है।
कस्टम विभाग की टीम इस मामले में अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क की जांच में जुटी है। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।