बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे जल्द ही सक्रिय राजनीति में कदम रख सकते हैं। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने निशांत को खुला निमंत्रण देते हुए उन्हें आरजेडी जॉइन करने की सलाह दी है।

#AD

#AD

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि उनके चाहने वालों की संख्या कितनी है, तो उन्होंने जवाब दिया, “हां, मेरे भी फैन-फॉलोअर हैं।” इसी दौरान जब उनसे निशांत कुमार की संभावित राजनीतिक एंट्री पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “निशांत जी को आरजेडी में आ जाना चाहिए।”

सरकार पर हमला

तेज प्रताप यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है। तेज प्रताप ने कहा, “सरकार ने चंद्रवंशी समाज को ठगने और विभाजित करने का प्रयास किया है, लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है और इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।”

तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

इससे पहले, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी निशांत पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यदि निशांत राजनीति में आते हैं, तो यह जदयू (JDU) के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। उन्होंने कहा, “निशांत मेरे भाई जैसे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और चाहता हूं कि वे जल्द शादी करें। यदि वे राजनीति में कदम रखते हैं, तो यह उनका अधिकार है।”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या निशांत वाकई राजनीति में उतरने का फैसला करेंगे और अगर हां, तो उनका झुकाव किस दल की ओर रहेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD