MUZAFFARPUR-NOW-YOUTUBE

बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि इस बार उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कुर्सी जाने वाली है और उनकी जगह तेजस्वी मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।

तेज प्रताप का यह बयान जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के बयान के जवाब में आया है। ललन सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन इसका पूरा होना संभव नहीं है।

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर निशाना साधा था और अपराधों की सूची जारी की थी। इस पर ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी को अपने माता-पिता के शासनकाल को भी देखना चाहिए, जब अपहरण और फिरौती का दौर था। उन्होंने कहा कि केवल आंकड़े जारी करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता।

गौरतलब है कि बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। एक तरफ एनडीए गठबंधन में भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियां शामिल हैं, तो दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस प्रमुख दल हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए मुख्य मुकाबला तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच होने की संभावना है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD