बिहार की राजनीति में चूहा अचानक चर्चा का केंद्र बन गया है, और यह विवाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के एक बयान के बाद जीतनराम मांझी और भाजपा नेता हरि मांझी इस मुद्दे पर आमने-सामने आ गए हैं।
दरअसल, एक यूट्यूब चैनल के साथ इंटरव्यू में तेजप्रताप यादव ने कहा था कि जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी के आवास से चूहे निकलकर उनके घर में नुकसान कर रहे हैं। इस बयान के बाद जीतनराम मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसहर समुदाय को चूहे पकड़ने और खाने में गर्व है, और लालू यादव के आवास में कोई चूहा है तो उसे उनके पास भेजा जाए, वे उसे दो मिनट में संभाल लेंगे।
भाजपा नेता हरि मांझी ने भी इस विवाद में कूदते हुए तेजप्रताप के बयान की आलोचना की और इसे गरीबों और पिछड़े वर्गों का अपमान बताया। तेजप्रताप यादव के इस बयान ने बिहार की राजनीति में नया मोर्चा खोल दिया है, और देखना होगा कि यह विवाद किस दिशा में जाता है।
हम मुसहर परिवार के लोग हैं,और हम गर्व से कहतें हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं।
इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता।
वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहाँ कोई “चूहा” ज़्यादा उछल रहा है तो हमारे…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 5, 2024