बोचहां उपचुनाव में एनडीए को मिली शिकस्त के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि वह किसी भी उपचुनाव को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं मानते हैं. वही नीतीश कुमार के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा ‘बोचहां नाम के करंट के झटके ने अच्छे अच्छों के होश उड़ा दिए हैं. किसी को बोलने लायक ही नहीं छोड़ा है.
राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 23 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मना रही है दरअसल वो उपचुनाव में मिले हार का साइड इफेक्ट है. भाजपा अब तिरंगे का सहारा ले रही है क्योंकि बीजेपी के कोर वोटर भी अब बीजेपी के साथ नहीं है.
वर्तमान में भाजपा के राज्यसभा सांसद और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा उपचुनाव में जो भाजपा को हार झेलनी पड़ी है वह अप्रत्याशित है. एनडीए जल्द ही इस हार पर मंथन करेगी. उपचुनाव को एनडीए ने पूरी ताकत से लड़ा था, इसके बावजूद एनडीए के मजबूत जनाधार अति पिछड़ा वर्ग और सवर्ण समाज के एक वर्ग का वोट खिसक जाना अप्रत्याशित है.
उपचुनाव के नतीजों के मुताबिक राजद उम्मीदवार अमर कुमार पासवान को 82116 मत मिला तो वही भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी को 45353 वोट. वीआईपी उम्मीदवार गीता कुमारी को 29671 वोट प्राप्त हुए हैं. अगर भाजपा और वीआईपी के वोट को मिला भी दें तो 75024 वोट होता है जो कि राजद उम्मीदवार के वोट 82116 से 7092 कम है.