बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महागठंबधन में प्रचार की कमान संभाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वे हेलिकॉप्टर में सवार होकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ खाना खा रहे हैं। तेजस्वी और सहनी, दोनों चुनावी भागदौड़ के बीच हेलिकॉप्टर में बैठकर मछली, रोटी और मिर्ची का स्वाद ले रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव के दौरान लगातार रैलियों की वजह से खाने-पीने का समय नहीं मिल पाता है, इसलिए वे हेलिकॉप्टर में ही 10-15 मिनट निकालकर खाना खा लेते हैं।

तेजस्वी यादव ने यह वीडियो अपने अकाउंट पर मंगलवार को पोस्ट किया। यह वीडियो 8 अप्रैल को बनाया गया। तेजस्वी यादव ने कहा कि दिनभर हम लोग प्रचार किए। इस दौरान हमें लंच के लिए 10 से 15 मिनट ही मिले हैं। हम खाना साथ लेकर आए। मुकेश सहनी ने वीडियो में अपनी थाली दिखाते हुए कहा कि यह चेचरा मछली है, जो मिथिलांचल और कोसी में पाई जाती है।

सहनी ने अपनी थाली से मिर्ची दिखाते हुए विरोधियों पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि हमारा वीडियो देखकर कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी। हम मजबूती से सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपने साथ पूरा बिहारी स्टाइल खाने-पीने का सामान लेकर चल रहे हैं। भयंकर गर्मी और लू से बचने के लिए साथ में सत्तू, बेल का जूस, मट्ठा जैसे पेय पदार्थ भी हैं। तेजस्वी ने कहा कि चुनावी भागदौड़ में लू से बचाव के उपाय भी करना जरूरी है।

बता दें कि तेजस्वी यादव बिहार में दनादन चुनावी रैलियां कर रहे हैं। मुकेश सहनी भी उनके साथ हर रैली में जा रहे हैं और महागठबंधन के लिए वोट मांग रहे हैं। बुधवार को दोनों नेताओं का गया, जमुई और औरंगाबाद जिले में विभिन्न इलाकों में जनसभा का कार्यक्रम है।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD