बिहार विधानसभा के बोचहां उपचुनाव में एनडीए के तमाम नेता एकसाथ जुटे हुए थे, बावजूद तेजस्वी यादव ने अपनी रणनीतियों के सहारे बोचहां में आरजेडी के उम्मीदवार अमर पासवान को बड़ी जीत दिलाई. अमर पासवान हालांकि वीआईपी के पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के बेटे हैं, जिनके निधन के बाद सीट खाली हुई थी. तेजस्वी यादव के मुकाबले अमर पासवान भले अभी नए खिलाड़ी हों और अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इस जीत के साथ कर रहे हों, लेकिन इन दोनों नेताओं में कई समानताएं हैं, जो चौंकाने वाली हैं.
वैसे तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अमर पासवान के राजनीतिक करियर में बराबरी जैसी बात फिलहाल तलाशना सही नहीं होगा. तेजस्वी जहां पूरी पार्टी यानी राजद की कमान संभाल रहे हैं, वही अमर पासवान बोचहां विधानसभा उपचुनाव में जीत के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर रहे है. लेकिन राजनीतिक जीवन से इतर सामाजिक जीवन में इन दोनों के बीच बड़ी समानताएं हैं.
दोनों नेता नौवीं संतान
तेजस्वी यादव भी अपने 9 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं और राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं. ठीक ऐसे ही अमर पासवान भी 9 भाई बहन है. अमर पासवान सभी 9 भाई बहनों में सबसे छोटे हैं और पिता की राजनीतिक विरासत अब उन्होंने संभाल ली है.
दोनों हैं क्रिकेट प्रेमी
यह सबको पता है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने करियर की शुरुआत क्रिकेट से की थी. स्कूल के दिनों से तेजस्वी यादव क्रिकेट खेलते रहे हैं. बाद के दिनों में तेजस्वी का चुनाव आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से हुआ और इस टीम का हिस्सा रहे. अमर पासवान भी तेजस्वी की तरह क्रिकेट के प्रेमी रहे हैं. स्कूल और कॉलेज की टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते रहे हैं.
दोनों ने किया प्रेम विवाह
आरजेडी के विधायक अमर पासवान ने तेजस्वी यादव की तरह ही प्रेम विवाह किया है. तेजस्वी ने गैरहिंदू (ईसाई) लड़की रेचल के साथ सात फेरे लिए. ठीक उसी तरह अमर पासवान ने भी गैरहिन्दू (सिख) लड़की से शादी रचाई. दोनों ने अपने परिवार को मनाकर सबकी रजामंदी से शादी की. तेजस्वी और अमर दोनों ने बीजेपी के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की.
Source : News18