बिहार विधानसभा में बुधवार को मानसून सत्र के दौरान तब ठहाके लगने लगे जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर विपक्षियों के लिए हाय-हाय की नारेबाजी करने लगे। उन्होंने कहा, “सब लोग हाय-हाय, सब हाय-हाय।” इस पर स्पीकर नंद किशोर यादव अपनी सीट पर हंसने लगे और वहां मौजूद सभी मंत्री और विधायक ठहाके लगाने लगे।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने इसे बिहार के लिए शर्मनाक बताया और सोशल मीडिया पर सीएम का वह वीडियो भी साझा किया। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को उनके जूनियर मंत्री नियंत्रित करते हैं और बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया मंच X पर सीएम के उस भाषण का वीडियो जारी करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियों और जनप्रतिनिधियों को हाय-हाय कर लानत भेज रहे हैं और बाकी मंत्रीगण इस हाय-हाय पर ठहाके लगा रहे हैं। यह काफी शर्मनाक है।

तेजस्वी यादव ने पूछा, “क्या इतने ऊँचे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे आचरण की अपेक्षा है? उनके इर्द-गिर्द 2-3 लोग इसलिए ही मुख्यमंत्री को मीडिया से खुला संवाद नहीं करने देते, अन्यथा सब सार्वजनिक हो जाएगा। जब सीएम बोलेंगे तो क्या बोलेंगे, यह वह स्वयं भी नहीं जानते। आजकल अधिकारियों का दिया हुआ भाषण पढ़ने के बावजूद भी कुछ से कुछ बोल देते हैं।”

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सदन में जब मुख्यमंत्री बोलने के लिए उठते हैं, तो उनके जूनियर मंत्री ही उन्हें बीच में रोक-टोक कर, पकड़ कर बैठाने अथवा विषय से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं। यह व्यक्ति और पद, दोनों का अपमान है। उन्होंने कहा, “मैं फिर कह रहा हूँ, बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।”

दरअसल, आरक्षण के मामले पर बुधवार को विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया था। विपक्षी नेता वेल में उतरकर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे और नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगा रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में विपक्षी सदस्य हाय-हाय का नारा लगाने लगे। इस पर सदन में मौजूद सीएम खड़े हुए और कहा, “विपक्षी सदस्य मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगा रहे हैं। उनको भी हाय-हाय। सब हाय-हाय।” सीएम के इस बयान के बाद दिन भर वार-पलटवार का दौर जारी रहा।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD