तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों से कथित हिंसा के मामले पर सियासत गर्माई हुई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु डीजीपी के बयान के बाद इस घटना को अफवाह बताया है। उन्होंने बिहार विधानसभा में शुक्रवार को बीजेपी पर निशाना साधा। तेजस्वी ने बीजेपी की देशभक्ति पर सवाल उठाते हुए् कहा कि यह पार्टी दो राज्यों के बीच घृणा पैदा करने की कोशिश कर रही है। इन लोगों का काम केवल अफवाह उड़ाना है।
बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को बीजेपी ने तमिलनाडु में बिहारियों से हिंसा का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि तमिलनाडु में बिहार के 12 लोगों की हत्या हो चुकी है और तेजस्वी यादव वहां केक काटने जा रहे हैं। उन्हें जवाब देना चाहिए।
इस पर डिप्टी सीएम खड़े हुए और अपनी बात रखी। तेजस्वी ने सदन में कहा कि कल से ही विपक्ष इस मुद्दे पर व्याकुल है। विपक्ष ने दो वीडियो को लेकर हंगामा किया था, उनपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया। उन्होंने अपने अधिकारियों के जरिए तमिलनाडु के अफसरों से संपर्क किया। तमिलनाडु के डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि ये दोनों वीडियो पुरानी घटनाओं के हैं, जो काफी पहले त्रिपुर और कोयंबटूर में हुई थीं।
तेजस्वी ने बताया कि इन घटनाओं का तमिलनाडु के स्थानीय लोगों और प्रवासियों के बीच संघर्ष का मामला नहीं है। अगर किसी के पास अलग से कोई जानकारी है तो वो सरकार को मुहैया कराएं। तेजस्वी यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों का काम केवल अफवाह उड़ाना है। बीजेपी नकारात्मक राजनीति कर रही है। ये भारत माता की जय बोलेंगे, लेकिन राज्यों के बीच घृणा फैला रहे हैं। ये कौनसी देशभक्ति है? अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो वहां और यहां की सरकार कार्रवाई करेगी। ऐसी घटनाओं को नहीं सहा जाएगा।
Source : Hindustan