सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार सरकार प्रयासरत हैं कि सभी विभागों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। उहोंने कहा कि हर विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण का काम शुरू कर दिया हैं।
मालूम हो कि उक्त बातें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में उर्दू अनुवादकों एवं अन्य नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस दौरान तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अमन और भाईचारा कायम रहेगा। उनके सरकार की जिम्मेदारी हैं कि सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहें। साथ में तेजस्वी यादव ने उर्दू भाषा की तारीफ करते हुए कहा कि यह मीठी जुबान हैं। उन्होंने नवनियुक्त उर्दू अनुवादकों को नसीहत देते हुए कहा कि अपने कार्य का निष्पादन सही तरीके से करें व अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
वहीं दूसरी तरफ इस नियुक्ति पत्र मामले को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई हैं।बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही हैं। यह एक छलावा हैं और कुछ नहीं बल्कि जो नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं उसकी फसल एनडीए ने बोई थीं।