रामनवमी हिंसा को लेकर राज्य में उठा बवाल शांत नहीं हो रहा है। इसे लेकर सियासी पार्टियां भी एक दूसरे पर हमलवार हो रही है। बीजेपी इसे पूरी तरह से महागठबंधन सरकार की विफलता बता रही है तो राजद का कहना है कि बीजेपी ने दंगा फैलाया है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस इसी कड़ी में बीजेपी पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि संघी राज्य में सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश में लगे हुए है।
बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है।
एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई 'प्रयोग' का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।जय हिन्द
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 2, 2023
रविवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में सद्भाव बिगाड़ने की संघी कोशिश पर बिहार सरकार की पैनी नज़र है। जिन राज्यों में BJP कमजोर है वहाँ बौखलाई हुई है। एक-एक उपद्रवी को चिन्हित कर कठोरतम कारवाई की जा रही है। भाईचारे को तोड़ने के किसी भी भाजपाई ‘प्रयोग’ का हमने हमेशा माकूल जवाब दिया है और देते रहेंगे।जय हिन्द