बिहार में हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राज्य में अपराध की घटनाओं की सूची साझा करते हुए बीजेपी और जदयू पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर 80 से अधिक घटनाओं की सूची जारी कर इसे ‘बीजेपी शासित डबल इंजन सरकार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड’ बताया है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर कुछ कहा है।
तेजस्वी यादव की इस लिस्ट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी को अपने पिता के शासनकाल की भी आपराधिक घटनाओं की लिस्ट पेश करनी चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है और अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार तत्पर है।
𝐁𝐉𝐏 शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड! क्या आपने 𝐂𝐌 नीतीश कुमार को रिकॉर्डतोड़ अपराध, अनियंत्रित भ्रष्टाचार तथा बिहार में प्रतिदिन गिरती सैंकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर बोलते सुना? सुनेंगे भी नहीं?
आपके सूचनार्थ और ध्यानार्थ पेश है विगत 𝟑-𝟒 दिनों…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 18, 2024
𝟕𝟐. पटना में अनेक व्यक्तियों के फ़ोन,पैसा व पर्स लूटे
𝟕𝟑. मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा में घर में घुस लाखों की लूट
𝟕𝟒. सहरसा में सरेराह व्यक्ति को लूटा
𝟕𝟓. सचिवालय के पास महिला से 𝟒.𝟓 लाख व मंगलसूत्र लूटा𝟕𝟔.पत्रकार नगर में बियाडा अधिकारी के घर 𝟏𝟓 लाख की चोरी
𝟕𝟕.…— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 18, 2024