बिहार में हाल के दिनों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से राज्य में अपराध की घटनाओं की सूची साझा करते हुए बीजेपी और जदयू पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर 80 से अधिक घटनाओं की सूची जारी कर इसे ‘बीजेपी शासित डबल इंजन सरकार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड’ बताया है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर कुछ कहा है।

तेजस्वी यादव की इस लिस्ट पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी को अपने पिता के शासनकाल की भी आपराधिक घटनाओं की लिस्ट पेश करनी चाहिए। बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि हमारी सरकार में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाती है और अपराध पर नियंत्रण के लिए सरकार तत्पर है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD