बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधिकारिक रूप से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया हैं। सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा हैं कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। मंगलवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा में तेजस्वी को आगे बढ़ाना हैं।
बता दें कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है। तबसे सीएम नीतीश कुमार की बातों से लग रहा था कि अब वो आगे की राजनीति उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंप देंगे।
आपको बता दें कि इससे पूर्व नीतीश कुमार ने अपने गृह जिले नालंदा के रहुई में राज्य के सबसे बड़े डेंटल कॉलेज के उद्घाटन के दौरान भी तेजस्वी को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था।उन्होंने कहा था कि उन्हें जितना सेवा करना था कर लिए अब तेजस्वी की बारी हैं।
नीतीश कुमार ने आगे ये भी कहा कि न वो पीएम पद के दावेदार हैं ना सीएम पद के। उनका एकमात्र लक्ष्य बीजेपी को हराना हैं।