मुजफ्फरपुर : 130 कराेड़ की लागत से बनने वाले बैरिया बस स्टैंड के जीर्णाेद्धार व सौंदर्यीकरण का टेंडर रद्द कर दिया गया है। बता दें कि जून 2023 तक स्मार्ट सिटी का काम पूरा कर लेना है। ऐसे में फिर से टेंडर नहीं निकलेगा। बैरिया बस स्टैंड के साैंदर्यीकरण काे लेकर शुरू से लापरवाही बरती गई है। डीपीआर बनाने में भी काफी समय व राशि खर्च हुई। इन्हीं वजहों से स्मार्ट सिटी से बैरिया बस स्टैंड के टेंडर निकालने का अधिकार छीन गया। इसके बाद यह अधिकार बुडकाे काे दिया गया। लेकिन बुडकाे व स्मार्ट सिटी की कंसल्टेंसी एजेंसी में तालमेल नहीं बैठ रही थी। इस वजह से बैरिया बस स्टैंड के जीर्णाेद्धार का टेंडर निकालने में समय लग गया।। डीपीआर में बदलाव काे लेकर स्मार्ट सिटी की टीम ने पटना बस टर्मिनल का जायजा लिया, लेकिन उसके अनुसार टेंडर में सुधार नहीं हो सका।
स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत बैरिया समेत दाे स्थानाें पर टूरिस्ट इंफॉर्मेशन सेंटर का टेंडर निकला। टेंडर सफल हाेने के बाद संवेदक देवानंद सिन्हा व स्मार्ट सिटी के बीच एग्रीमेंट भी साइन हाे गया। लेकिन एग्रीमेंट के बाद वर्क ऑर्डर जारी नहीं हाेने की वजह से इंफॉर्मेशन सेंटर का काम शुरू नहीं हाे सका। जिसके बाद मुजफ्फरपुर में इंफॉर्मेशन सेंटर भी नहीं बन पाया।