मुजफ्फरपुर : शहर मे आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा हैं। आए दिन आवारा पागल कुत्तों द्वारा लोगो को काटने की घटनायें सामने आ रही हैं लेकिन प्रशाशन द्वारा इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा हैं।

परीक्षा देने गए छात्रों को कुत्तों ने काटा

आवारा कुत्तों द्वारा काटने की ताजा मामला एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के पास से आया हैं। जहां परीक्षा देने गए छात्रों को आवारा पागल कुत्तों ने हमला कर काट दिया। इस हमले घायल छात्र अंशुल अमन ने बताया की, “24 अगस्त को एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज मे स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा देने के बाद सेंटर पर ही अपने दोस्तों का इंतजार कर रहे थे और 1-2 दोस्तों से बात कर रहे थे. तभी अचानक एक कुत्ते ने आकर मुझपर और मेरे दोस्तों पर हमला कर दिया और मेरा बायां पैर मे पूरा दांत गड़ा कर काट लिया। हमने कुत्ते को ना छेड़ा और न हीं परेशान किया, फिर भी उसने काट लिया। वह आवारा पागल कुत्ता था।”

प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा

कुत्तों द्वारा काटने से घायल छात्र अंशुल अमन ने आगे कहा की, “आजकल शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई हैं। प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा हैं। 2-4 घटनाएं नहीं हो जाती तब तक प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगता हैं। नगरवासी हमारे शहर में कितने सालों से आवारा पशुओं की समस्या का सामना कर रहे हैं पता नहीं. कभी किसी को बैल ने मारा तो किसी को भैंस ने, तो किसी को कुत्ते ने काटा हो।”

कुत्ते के काटने के बाद इलाज के बारे बताया

वहीं अंशुल ने अपने इलाज के बारे मे बताया की, “कुत्ते के काटने के बाद मैंने सबसे पहले एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाकर एंटी रैबीज का टीका लगवाया और मन की शांति के लिए सदर अस्पताल भी गया। वहां मुझे एंटी रेबीज इंजेक्शन के अलावा रिग इंजेक्शन के बारे में पता चला। लेकिन यह इंजेक्शन मेडिकल में नहीं था, इसलिए मैं 26 तारीख को मेडिकल गया और फिर डॉक्टर को दिखाया और रिग इंजेक्शन लिया जो घाव के आसपास में लगता हैं उसे लगवाया।”

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *