चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने 61 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे. इसके बाद धोनी और जडेजा ने मिलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. धोनी 50 और जडेजा 26 रन बनाकर नाबाद रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट चटकाए.
One man army … why fear when #dhoni is there..!! @msdhoni #50 back in action..!!!! @ChennaiIPL pic.twitter.com/ab40aTTVoj
— 𝑽𝒂𝒓𝒂𝒍𝒂𝒙𝒎𝒊 𝑺𝒂𝒓𝒂𝒕𝒉𝒌𝒖𝒎𝒂𝒓 (@varusarath5) March 26, 2022
चेन्नई ने केकेआर को दिया 132 रन का टारगेट, धोनी का नाबाद पचासा
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नाबाद अर्धशतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल-2022 के पहले मैच में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाए. धोनी ने 38 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 50 रन बनाए जबकि कप्तान रवींद्र जडेजा ने 28 गेंदों पर नाबाद 26 रन का योगदान दिया. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए नाबाद 70 रन जोड़े. केकेआर के लिए पेसर उमेश यादव ने 2 जबकि वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिया.
MS Dhoni tonight: #CSKvKKR #IPL2022 pic.twitter.com/9ULnPyxrne
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 26, 2022
धोनी का नो बॉल पर सिक्स
महेंद्र सिंह धोनी ने शिवम मावी के पारी के 19वें ओवर में शानदार चौका और छक्का जड़ा. इस ओवर की अंतिम गेंद नोबॉल रही. इस फुल टॉस गेंद पर धोनी ने बेहतरीन छक्का जड़ा. इससे पहली गेंद को धोनी ने चौके के लिए भेजा था. धोनी और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रन बना लिए हैं. फिलहाल धोनी 34 गेंदों पर 39 और कप्तान जडेजा 26 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Maahi Is Back ..🥵💥#Dhoni #Thala#CSKvKKR
— M-E-R-A-J ⭐ (@Ex_Insaan) March 26, 2022