महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को नया विस्तार देने की तैयारी में है. कंपनी ने हाल ही में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Thar के किफायती रियल व्हील ड्राइव (RWD) को पेश किया था, अब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी हो रही है. महिंद्रा आगामी 15 अगस्त को Thar Electric को साउथ अफ्रीका के केपटाउन शहर में पेश करेगी. हाल ही में कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसका एक टीज़र भी जारी किया है, जिसे ‘Thar.e’ नाम दिया गया है.

क्या कहता है टीजर:

महज 18 सेकंड के इस टीजर वीडियो में कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक थार की हल्की सी झलक दिखाई है. ‘Thar.e’ नाम से आने वाले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में स्क्वॉयर कट LED लाइट देखने को मिल रही है. इसके अलावा इसमें भी पिक्सल स्ट्रक्चर देखा जा रहा है जैसा कि महिंद्रा के पिक-अप कॉन्सेप्ट में दिखाया गया था. कंपनी इसे अपने डेडिकेटेड बॉर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है, जिस पर और भी कई मॉडलों को पेश किया जाएगा.

Thar.e के तौर पर महिंद्रा को अपने इस एसयूवी को ग्लोबल मॉडल के तौर पर पेश करने में मदद मिलेगी, यह केवल कुल बाजार तक की सीमित नहीं रहेगा. टीज़र में हम एक कॉन्सेप्ट वाहनों के बहुत सारे डिज़ाइन को एक साथ देख सकते हैं. इसमें महिंद्रा के नए INGLO EV प्लेटफॉर्म को भविष्य के इलेक्ट्रिक वाहनों की BE और XUV.e सीरीज के साथ साझा किए जाने की संभावना है.

अब तक, थार को एक मजबूत लैडर फ्रेम चेसिस मिलता है. लैडर फ्रेम चेसिस को इलेक्ट्रिफाइड करना एक बड़ी चुनौती होती है. लेकिन यह असंभव नहीं है और महिंद्रा एक स्ट्रांग कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर भी है इसलिए इस मामले में महिंद्रा को कोई बड़ी मुश्किल नहीं आएगी. इसके अलावा Thar.e के वजन और स्पेस के मामले में भी मौजूदा लैडर-फ्रेम को लेकर कोई ख़ास संघर्ष नहीं करना होगा, इसमें बैटरी के लिए बेहतर स्पेस मिलेगा.

Mahindra Thar.e के ड्राइविंग रेंज या अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन इससे बेहतर रेंज की उम्मीद की जा सकती है. जब इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, ये देश की पहली इलेक्ट्रिक लाइफस्टाइल एसयूवी होगी. अब Thar Electric से जुड़ी अन्य जानकारियां इसको पेश किए जाने के बाद ही सामने आएंगी.

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़ेलिंक 👏

Source : Aaj Tak

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD