MUZAFFARPUR : शहर के गन्नीपुर में पांच करोड़ 92 लाख 40 हजार से नया तीन मंजिला थाना भवन बनेगा। इसका निर्माण 14 माह में पूरा कर लेना है। इसके अलाव 10 अन्य थानों का नया भवन बनेगा। बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने इसका टेंडर जारी किया है। निर्धारित समय में वायरिंग सहित काम पूरा कर लेना है। शहर में सदर सहित अन्य थानों का भी भवन बनाने की कवायद चल रही है।

अपराध में अंकुश लगाने को बनाया जा रहा थाना : जिले में गन्नीपुर के अलावा कच्चीपक्की, झपहां, राजेपुर, चक्की सुहागपुर, मेडिकल समेत आधा दर्जन नये थाना खोलने की तैयारी चल रही है। राजेपुर व मेडिकल थाना खुलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। गन्नीपुर थाना भवन के लिए भी जगह चिह्नित कर ली गई है। अब भवन निर्माण को लेकर टेंडर जारी हो गया है। गन्नीपुर में थाना बनने के बाद अघोरिया बाजार, पोखरिया पीर, रामदयालु स्टेशन इलाका, गन्नीपुर में पुलिसिंग बेहतर हो सकती है। नया थाना और उसके भवन बनने से काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगने की संभावना है। वर्तमान में गन्नीपुर का एरिया काजीमोहम्मदपुर थाना के अधीन है।

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अनुसार सारण के बनियापुर थाना का भवन 5.92 करोड़, पूर्वी चंपारण के फेनहारा का 518.65 लाख, वैशाली के थाथन बुजुर्ग का 5.80 करोड़, , पटना के सगुना मोड़ यातायात थाना का 5.31 करोड़, पटना के न्यू पुलिस केंद्र में प्रशासनिक भवन और महिला सिपाही का बैरक 2.52 करोड़, भोजपुर के धोबहा ओपी का 4.48 करोड़, सहरसा के पतरघाट थाना का 6.70 करोड़, मधेपुरा के रतवाड़ा थाना का मॉडल भवन का 5.54 करोड़, कटिहार में तेलता ओपी का मॉडल भवन 4.65 करोड़, शिवहर के हिरम्भा थाना का 5.81 करोड़ से नया भवन बनेगा।

Source : Hindustan

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD