महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र में भगदड़ मच गई. हादसे में 10 से ज्यादा मौत होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. विशेष सतर्कता बरतते हुए अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान रद्द करने का फैसला लिया है.
Mahakumbh में संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद आज का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है. अखाड़ा परिषद ने यह फैसला लिया है. श्रद्धालुओं के स्नान में कोई रोक नहीं है. मेला क्षेत्र में भगदड़ संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से मची है. फिलहाल सात लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. घायलों… pic.twitter.com/mxOl4iZBPS
— AajTak (@aajtak) January 29, 2025
लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरिकैडिंग हटा दी गई है. हालांकि, अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लगा हुआ है. भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं.
#BreakingNews: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज के संगम क्षेत्र भगदड़ मच गई. इसमें 10 से ज्यादा मौतों की आशंका जताई जा रही है. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी से बात की. वहीं अखाड़ा परिषद ने विशेष सतर्कता बरतते हुए अमृत स्नान को रद्द… pic.twitter.com/IVVTtBrgMX
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) January 29, 2025
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक करीब 15 करोड़ लोग गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. आज यानी बुधवार को मौनी अमावस्या पर ही 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
Input : Hindustan