भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर हुई मालदीव के कुछ मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणियों के बाद, मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने इसका दृढ़ता से खंडन किया है।
MATI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उन्हें इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों की निंदा है, और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारतीय लोगों के प्रति भी। MATI ने कहा कि भारत हमेशा मालदीव के संघर्षकाल में सहारा देता रहा है और इसके लिए उनका कृतज्ञ रहेगा।
The Maldives Association of Tourism Industry (MATI) strongly condemns the derogatory comments made by some Deputy Ministers on social media platforms, directed towards the Prime Minister of India, His Excellency Narendra Modi as well as the people of India: Maldives Association… pic.twitter.com/QJkAWBkKq6
— ANI (@ANI) January 9, 2024
COVID-19 के दौरान, भारत ने मालदीव को मदद की एक बड़ी राशि प्रदान की थी, जिससे मालदीव का पर्यटन उद्योग भी पुनर्निर्माण हुआ था। MATI ने यह भी जताया कि भारत और मालदीव के बीच स्थायी और स्नेहपूर्ण संबंधों का आभास कराना आवश्यक है।
इस बीच, भारत के एक प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफार्म EaseMyTrip ने राजनयिक विवाद के चलते मालदीव के लिए उड़ान बुकिंग स्थगित कर दी है। EaseMyTrip के सह-संस्थापक प्रशांत पिट्टी ने इस पर आपत्ति जताई है, कहते हुए कि उनकी कंपनी भारत में है और उन्होंने ठीक से तय किया है कि मालदीव के लिए कोई बुकिंग स्वीकार नहीं की जाएगी।