एरोप्लेन का टिकट काटने के लिए अब आपको किसी एजेंट पर निर्भर रहने की जरूरत नही है. फ्लाइट टिकट काटने के लिए आपके प्ले स्टोर पर मौजूद कई एप ग्राहकों से टिकट पर लंबी – चौड़ी कमीशन लेते है, ऐसे में आपको टिकट तो महंगा पड़ता ही है, साथ में टिकट काटने के लिए कई प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है. टिकट काटने के इसी जटिल प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आपके फोन के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है ” दक फ्लाइट” बु एप
दरअसल यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध अन्य एप से अलग और आसान है, मात्र कुछ ही स्टेप में आप “द बुक फ्लाइट” से टिकट काट पायेंगे, इसके लिए सबसे पहले आपको डिपार्चर और अराइवल का टाइम और डेट सेलेक्ट करना है, फिर आपको अपना फ्लाइट चुनना है, इसके बाद मात्र कुछ जरूरी जानकारी को भर कर पेमेंट करते ही आपकी फ्लाइट टिकट बुक हो जायेगी.
“द बुक फ्लाइट” एप को बनाने वाली कंपनी
टीबीएफ ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के “सीईओ” हाजीपुर के जधुआ निवासी आकाश कुमार हैं, युवा उद्यमी आकाश ने साक्षात्कार में बताया, फ्लाइट टिकट को सस्ता और आसान बनाने के उद्देश्य से उन्होंने “द बुक फ्लाइट” एप बनाया है, आकाश को टूर और ट्रैवल कंपनी में काम करने का 7 वर्ष का अनुभव है, इन्हीं अनुभवों को इस्तेमाल में लाकर ग्राहक के लिए फ्लाइट टिकट काटने को आकाश अब आसान और किफायती कर रहे है.
बिहार के युवक द्वारा फ्लाइट टिकट के क्षेत्र में “द बुक फ्लाइट” एप बेहद सराहनीय कदम है, ऐसे स्टार्टअप कम्पनी की वजह से बिहार में स्टार्ट अप का वातावरण और प्रगाढ़ बन रहा है. बिहार में बने इस एप को खासकर बिहार के लोगो को डाउनलोड कर के बिहार के युवाओं के इस प्रयास को सराहना चाहिए.
फ्लाइट टिकट इंडस्ट्री में काम करने के दौरान आकाश ने फ्लाइट टिकट बुकिंग के बारीकियों को समझा उसके बाद “द बुक फ्लाइट” नाम की एप बनाई आज “द बुक फ्लाइट” एप फ्लाइट टिकट काटने के लिए एक विश्वसनीय एप बन गया है. आकाश जैसे, युवा उद्यमी अपने प्रयासों से बिहार में स्टार्ट अप को बढ़ावा दे रहे है.
App Link : The Book Flight