बिहार में पुलों के टूटने और बहने की घटनाओं का सिलसिला जारी है। हाल ही में कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढलाई के मात्र दस दिनों बाद ही गंगा की धारा में बह गया। यह पुल मुख्यमंत्री योजना के तहत बन रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार, गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और कटाव के कारण पुल के दो पाये नदी में समा गए।
पूर्व मुखिया पति सुबोध मंडल ने पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है, जिससे यह घटना घटी। बाढ़ नियंत्रण विभाग के कटिहार प्रक्षेत्र के मुख्य अभियंता अनवर जमाल ने भी पुष्टि की कि कटाव के कारण गंगा की धारा पुल के समीप पहुंच गई, जिससे यह हादसा हुआ।
बिहार में पुलों के टूटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे राज्य में राजनीति गर्म हो गई है। विपक्षी नेता नीतीश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि सरकारी विभागों की ओर से कटाव निरोधक कार्यों की बात कही जा रही है।