मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के राजापाकड़ गांव में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां दुल्हन पक्ष ने गहनों की कमी को लेकर शादी तोड़ दी और दूल्हा, उसके पिता और भाई को बंधक बना लिया। घटना 18 नवंबर की है, जब पीरापुर गांव से कालू कुमार की बारात राजापाकड़ पहुंची थी। जयमाला के बाद गहनों की कमी देखकर दुल्हन के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया और दूल्हा पक्ष से खर्च की राशि की मांग करने लगे।

21 नवंबर की रात दूल्हा पक्ष ने बरियारपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर बंधकों को मुक्त कराया और दोनों पक्षों को समझाया। दूल्हा और दुल्हन ने शादी के लिए सहमति दी, जिसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को बरियारपुर थाना परिसर के मंदिर में दोनों की शादी संपन्न कराई। शादी के बाद दुल्हन को ससुराल भेज दिया गया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD