बिहार के गया में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कारोबारी ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गया जिले के कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार ने अपनी पत्नी अंजली कुमारी की हत्या का प्लान महीनों पहले बनाया था। पंकज का अपनी साली के साथ अवैध संबंध था और वह उससे शादी करना चाहता था। अपनी पत्नी को इस राह में रुकावट मानते हुए उसने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया।
पंकज ने न सिर्फ पत्नी की हत्या की योजना बनाई, बल्कि बीमा कंपनी से मुआवजा लेने के लिए उसकी जिंदगी पर 10 लाख रुपये के दो बीमा पॉलिसी भी करवाई। हत्या के लिए उसने 35,000 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया।
10 दिसंबर को गया के डुमरिया प्रखंड के रामपुर और महुडी बाजार के बीच, पंकज और उसकी पत्नी के साथ लूटपाट का नाटक रचा गया। इस दौरान अंजली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से पंकज और संदिग्ध अपराधियों के बीच की बातचीत का सुराग पाया।
पुलिस ने औरंगाबाद से हत्या में शामिल एक शूटर आकाश कुमार को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ। उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों, सूरज कुमार और रामराज कुमार, को भी गिरफ्तार किया गया।
गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आरोपी पंकज ने पूछताछ में अपनी साजिश कबूल की। उसने पत्नी की हत्या का प्लान इसलिए बनाया था ताकि वह साली से शादी कर सके और बीमा पॉलिसी के जरिए मुआवजा भी हासिल कर सके। लेकिन पुलिस की सक्रियता से बीमा घोटाला नाकाम हो गया।
गया पुलिस ने समय पर कार्रवाई करते हुए हत्या की साजिश का खुलासा किया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले से न केवल अपराधियों के मंसूबों पर पानी फिरा, बल्कि बीमा कंपनी को करोड़ों का नुकसान होने से भी बचाया।
यह घटना समाज में रिश्तों की गिरती हुई मर्यादा और लालच की पराकाष्ठा को दर्शाती है। पुलिस की तत्परता ने इस मामले को सुलझा कर इंसाफ की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।