मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत इलाके में शुक्रवार को तालाब में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो उठे। अगल-बगल में खोजबीन की गई। लेकिन, दोनों का कोई पता नहीं लगा। इसी दौरान गांव के कुछ लोग दोनों को खोजते हुए तालाब तक पहुंचे। देखा कि बच्चियों का शव तालाब में उपला रहा है। स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। लाश देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी। मृत बच्चियों की पहचान पुनीत मांझी की बेटी नीतू (11) और मंचित मांझी की बेटी रीना (12) के रूप में हुई है।

इसके बाद होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयी। सूचना मिलने पर मनियारी थाना के सब इंस्पेक्टर उमाकांत प्रसाद मौके पर पहुंचे। परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजन ने तालाब में डूबने से मौत की बात बताई है। बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

बताया गया कि गांव में सब बच्चे होली खेल रहे थे। एक दूसरे पर रंग और गुलाल उड़ा रहे थे। काफी देर तक जब खेलकर थक गए तो दोनो बच्ची गांव के तालाब में नहाने चली गयी थी। लेकिन, पानी अधिक गहरा होने का अंदाज उन्हें नहीं था। ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि गहरे पानी मे डूबने से मौत हुई होगी या फिर पैर फिसलने के कारण दोनों पानी मे डूब गए होंगे। लोगों का कहना है कि दोनों तैरना भी नहीं जानती थी।

nps-builders

स्थानीय मुखिया देवेंद्र मांझी ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित परिवार को जो उचित सहायता होगी। वह दिलाने की कवायद की जा रही है। दोनों के पिता मेहनत मजदूरी करने वाले हैं। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। लोग होली के जश्न में डूबे हुए थे। अचानक से पूरा माहौल गमगीन हो गया।

Source : Dainik Bhaskar

prashant-honda-muzaffarpur

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *