मुजफ्फरपुर में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.बीते कुछ दिनों से लगतार सड़क दुर्घटना में लोगो कि मौत हो रही है.ताज़ा मामला ज़िले के सदर थाना क्षेत्र का है.जहाँ अनियंत्रित वहां कि चपेट में आने के कारण एक मजदूर कि मौत हो गई है.
बता दे कि बुधवार कि सुबह ज़िले के करजा थाना क्षेत्र के बगाही गांव निवासी फूलदेव महतो (40 वर्ष) प्रतिदिन कि तरह आज भी मजदूरी के लिए घर से निकले.जैसे ही सदर थाना क्षेत्र के फरदो पूल के समीप पहुँचे,तो एक अनियंत्रित वाहन कि चपेट में आ गए.जिस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.घटना के कुछ ही देर में मौके पर स्थानीय लोगो का जमावड़ा लग गया.लोगो के द्वारा पुलिस को मामले कि जानकारी दी गई.सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची.आक्रोशित लोगों को शांत करवाया गया.उसके बाद शव को कब्जे में लेकर थाना पर ले आया गया.साथ ही मृतक के परिजनों को भी मामले कि जानकारी दी गई.आनन फानन में परिजन थाना पहुँचे.जहाँ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था.बता दे कि मृतक मजदूरी का काम करता था.उसके दो पुत्र व तीन पुत्री है.
पूरे मामले पर सदर थाना के दरोगा मथुरा आज सुबह अज्ञात वाहन के चपेट में आने से साईकल सवार मजदूर फूलदेव महतो कि मौत हो गई है.मृतक मूल रूप से करजा थाना क्षेत्र के बगाही गांव का रहने वाला था.घटना सदर थाना क्षेत्र के फरदो पूल के समीप घाटी है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.मारिजनो को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.