चार धामों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट आज खुल गए। पूरे विधि-विधान के साथ सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर मंदिर के कपाट खोले गए। हालांकि केदारनाथ में भारी बर्फबारी हो रही है इसके बावजूद बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर में 7 हजार से ज्यादा श्रद्दालु मौजूद हैं। कपाट खुलने के मौके पर पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया है। जानकारी के मुताबिक मंदिर को सजाने के लिए करीब 20 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले सोमवार को उखीमठ से बाबा की डोली को केदारनाथ लाया गया।
समुद्र तल से 3 हजार 581 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर को पांचवें ज्योतिर्लिंग के रूप में भी पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि यहीं पर भगवान शिव ने पांडवों को बैल के रूप में दर्शन दिए थे। 8वी और 9वीं सदी में जगतगुरु आदि शंकराचार्य ने इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया था। .तत्कालीन गढ़वाल नरेश ने मंदिर के निर्माण के लिए सारा प्रबंध किया।
द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्वप्रसिद्ध बाबा केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकालीन के लिए मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये। pic.twitter.com/RqWVzVYDME
— Hindusthan Samachar News Agency (@hsnews1948) April 25, 2023
केदारनाथ धाम में रुक- रुक कर बर्फबारी व बारिश को देखते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। श्रद्धालुओं से भी कहा गया है कि केदारनाथ आने से पहले मौसम की जानकारी ले लें। प्रतिकूल मौसम के मद्देनजर केदारनाथ धाम में निवास की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है। इससे पहले मंदिर के कपाट खुलने की पूर्वसंध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सोमवार शाम को गुप्तकाशी पहुंचे और यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏