बिहार के वैशाली में ईडी की जमीन और संपत्ति पर शिक्षा माफिया ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद अब वहां पर इंटर स्कूल खुलने जा रहा है। देशभर में बेइमानों और भ्रष्ट लोगों की संपत्ति जब्त करने वाले ईडी की जमीन और संपत्ति पर शिक्षा माफिया द्वारा कब्जा कर लिया जाना, सबको हैरान कर रहा।
मालूम हो कि मामला वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड का है। वर्ष 2016 के इंटर टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय ने ईडी के कब्जे वाली अपनी जमीन व अन्य संपत्तियों को धीरे-धीरे कब्जाना शुरू कर दिया। भास्कर में छपे खबर के मुताबिक बच्चा राय ने जब्त बिल्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया और उस पर अवैध निर्माण भी करा लिया। इसके साथ ही इंटरमीडिएट स्कूल के लिए बिहार बोर्ड में आवेदन दे दिया।
ताजुब्ब की बात तो यह है कि मान्यता देने के लिए बिहार बोर्ड ने यहां जांच भी कर ली। दरअसल इन बातों का खुलासा तब हुआ जब ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव रंजन ने भगवानपुर थाने में इन संपत्तियों को छुड़ाने के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई।
बता दें कि 2016 में गिरफ्तारी के बाद से अमित उर्फ बच्चा राय जेल में था। 2019 में 2 हफ्तों की जमानत पर बाहर आने के बाद से ही वह फरार है। पिछले 4 सालों से जेल से बाहर बेखौफ घूमने और उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर इसी साल 9 अक्टूबर को हाई कोर्ट ने कहा था कि बच्चा राय गिरफ्तार नहीं हो रहा यह आश्चर्य की बात है।
दरअसल 2016 में इंटर टॉपर घोटाला सामने आने के बाद शिक्षा माफिया बच्चा राय सहित कई लोगों पर ईडी ने शिकंजा कसा था। जिसमें ईडी ने माफियाओं की जमीन, बिल्डिंग और संपत्तियों को जब्त कर लिया था। लेकिन अब जाकर खुलासा हुआ है कि बच्चा राय वर्ष 2019 से ही ईडी द्वारा अपनी जब्त संपत्तियों पर वापस से कब्जा कर रहा है। ईडी ने बच्चा राय की जिस बिल्डिंग को जब्त किया था आरोपी ने उसी में +2 स्कूल शुरू करने का बोर्ड लगा दिया।
इस मामले को लेकर वैशाली DEO बीरेंद्र नारायण ने बताया कि हमलोग बोर्ड के डायरेक्शन पर जांच करते हैं। ईडी द्वारा जमीन जब्त किए जाने को लेकर मुझे या मेरे कार्यालय को कोई सूचना प्राप्त नहीं है। वहीं सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा है कि भवन निर्माण पर रोक लगा दी गई है।