बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में कई बड़े नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। इसमें केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, लोजपा ( रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान, पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, अजय निषाद जैसे कई प्रत्याशी शामिल हैं। इन सीटों पर आज यानी शनिवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा।
पांचवें चरण में इन सीटों पर मतदान-
सीतामढ़ी
मधुबनी
मुजफ्फरपुर
सारण
हाजीपुर
पांचवें चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार मुजफ्फरपुर में हैं, यहां से 26 प्रत्याशी अपना दावा ठोक रहे हैं। सीतामढ़ी, सारण और हाजीपुर में 14-14 जबकि मधुबनी में 12 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। मुजफ्फरपुर में बीजेपी प्रत्याशी राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। सारण में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से है। हाजीपुर में राजद के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के सामने चिराग पासवान होंगे।
इन क्षेत्रों में इतने मतदाता-
सबसे ज्यादा हाजीपुर- 19 लाख 72 हजार 915
सबसे कम सारण- 18 लाख 790 मतदाता
पांचवें चरण में कुल मतदाता- 95 लाख 11 हजार 186
पुरुष मतदाता- 49 लाख 99 हजार 627
महिला मतदाता- 45 लाख 11 हजार 259