MUZAFFARPUR : रामदयालुनगर से आमगोला ओवरब्रिज सड़क फोरलेन बनेगी। इसकी लंबाई 2.4 किमी. होगी। डिवाइडर के बाद दोनों ओर 23-23 फीट चौड़ी दो-दो लेन की सड़क होगी। वर्तमान में सड़क की चौड़ाई करीब 25 फीट है। इसकी चौड़ाई दोगुनी हो जाएगी। नक्शे में यह सड़क 70 फीट चौड़ी है, लेकिन अधिकांश भाग पर अवैध कब्जा है। सड़क के दोनों किनारे एक मीटर चौड़ा आरसीसी नाला का निर्माण किया जाएगा।
रामदयालु से आमगोला ओवरब्रिज तक बनने वाली सड़क आगे चलकर गोशाला रोड फोरलेन में मिल जाएगी। इस पर प्रति घंटे ढाई हजार से अधिक वाहनों के परिचालन का दबाव है।
चौड़ीकरण और फोरलेन निर्माण की तकनीकी स्वीकृति पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) ने दे दी है। अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस तरह शहर में यह चौथी फोरलेन सड़क होगी। हाथी चौक से गोशाला चौक, खादी भंडार होकर लेप्रोसी मिशन तक सड़क फोरलेन है। इसके अलावा मिठनपुरा चौक से पानी टंकी चौक तक फोरलेन सड़क है। रामदयालु से आमगोला ओवरब्रिज फोरलेन के डिवाइडर में दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगेगी और किनारे में पौधे लगाए जाएंगे।
अखाड़ाघाट से मेडिकल कॉलेज तक जाने वाली सड़क के फोरलेन का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को भेजी गई। मुख्य अभियंता से इसकी तकनीकि स्वीकृति मिलने के बाद इस रोड के निर्माण के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पथ निर्माण विभाग जीरोमाइल और बैरिया गोलंबर का सौंदर्यीकरण कराएगा।
Source : Hindustan