Connect with us

MUZAFFARPUR

शहर के ब्राह्मण टोली में हुई थी मां दुर्गा की पहली मूर्ति पूजा

Published

on

जिले में दुर्गा पूजा बड़ी आस्था व उल्लास से मनाया जाता है। लेकिन, बहुत कम लोगों को मालूम है कि शहर में मां भवानी की पहली मूर्ति पूजा की शुरुआत 18वीं सदी में गरीबनाथ मंदिर से सटे ब्राह्मण टोली में एक ब्राह्मण परिवार ने की थी। इस परिवार ने घर में पहली बार मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की थी। स्व. भगवती प्रसाद मिश्रा ने स्वयं एक ही चाल में मां दुर्गा, महिषासुर, शेर, गणेश-कार्तिकेय, मां लक्ष्मी व सरस्वती की प्रतिमा बनाकर बंगाल की दुर्गापूजा के प्रचलन को आगे बढ़ाया था।

स्व. मिश्रा के पुत्र स्व. महामाया प्रसाद मिश्रा मारवाड़ी हाईस्कूल में शिक्षक थे। उन्होंने अपने पिता से मार्गदर्शन लेकर पूजा जारी रखा। स्व. महामाया प्रसाद मिश्रा के पुत्र उमाशंकर प्रसाद मिश्रा अपने पूर्वजों की इस परम्परा को आज भी जारी रखे हुए हैं। रिटायर शिक्षक उमाशंकर प्रसाद मिश्रा अब बूढ़े हो चुके हैं फिर भी प्रत्येक आश्विन नवरात्र में पूरे परिवार के साथ दुर्गापूजा करते हैं। वह कहते हैं उनके घर में 18वीं सदी के समय का बड़ा शंख और चांदी का मुकुट है। दुर्गा जी को हर साल यह मुकूट पहनाया जाता है। आरती के समय उनका परिवार शंख बजाता है।

शहर के ब्राह्मण टोली में हुई थी मां दुर्गा की पहली मूर्ति पूजा

हरिसभा चौक के पास स्थापित हुई थी प्रतिमा

दुर्गापूजा बंगालियों का सबसे बड़ा त्योहार है। शहर के बंगाली समाज ने वर्ष 1901 में हरिसभा चौक के पास एक मड़ई में दूसरी मूर्ति पूजा की शुरुआत की थी। ब्रिटिश काल में इसी मड़ई में स्कूल भी चलता था। हरिसभा दुर्गापूजा समिति के उपाध्यक्ष देवाशीष गुप्ता कहते हैं कि वर्ष 1901 से पहले बंगाली समुदाय के लोगों के घर-घर में प्रत्येक शारदीय नवरात्र के महाषठी को कलश स्थापन होता था। यहां पूजा की शुरुआत होने के बाद बंगाली समाज के लोग अंग्रेजों के खिलाफ इसी बहाने एकजुट होते थे। हरिसभा स्कूल में आज भी दुर्गापूजा हो रही है। बंगाली समाज के लोगों ने छोटी कल्याणी स्थित एक घर में भी दुर्गा की मूर्ति की पूजा शुरू की थी।

अन्य जगहों पर पूजा का प्रचलन शुरू

इसके बाद शहर के धर्मशाला चौक स्थित महामाया स्थान, कल्याणी चौक व बनारस बैंक चौक पर मूर्ति पूजा शुरू हुई। इसके बाद शहरवासियों में दुर्गापूजा का क्रेज काफी बढ़ गया। पंकज मार्केट, अघोरिया बाजार, छाता चौक एवं नया टोला (चन्द्रलोक चौक) पर पूजा की शुरू हुई। इसके बाद छोटी सरैयागंज, लेनिन चौक, माड़ीपुर चौक, रामदयालुनगर, अखाड़ाघाट रोड, महेशबाबू चौक स्थित महामाया स्थान, ब्रह्मपुरा चौक, नाजिरपुर समेत अन्य जगहों पर पूजा ने भव्य रूप ले लिया। अब हर साल शहर में प्रत्येक शारदीय नवरात्र में इसकी रौनक देखते बनती है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शहर में पूजा देखने आते हैं।

Input : Hindustan

MUZAFFARPUR

हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खैर नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

Published

on

By

मुजफ्फरपुर : हाईवे पर लूटपाट की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की पांच विशेष टीम गठित की गई है। ये पांचों टीम गश्ती करेगी । बताया जा रहा है कि यह टीम हर दिन पुलिस लाइन से निकलेगी और इसके बाद अहियापुर, कांटी व सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर लगातार हो रही लूट की घटना को रोकने का काम करेगी।

एसएसपी राकेश कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह टीम लूट के लिए संवेदनशील इलाके में गस्त करेगी। इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर औचक जांच करेगी। वहीं गश्त टीम में 50 से अधिक जवान व 10 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मालूम हो कि अहियापुर, सदर और कांटी इलाके में हाईवे पर पिछले एक महीने में लूटपाट की 25 से अधिक वारदात को अंजाम दिया गया है।

लगातार हो रही इस लूटपाट की घटना से अहियापुर इलाके में हाईवे से गुजरने के दौरान लोग भयभीत रहते है। शाम के समय लोग रुपये व माल लेकर निकलने से घबराते है। पुलिस इस दौरान आधा दर्जन अपराधियों को लुटेरा बताकर जेल भेज चुकी है। लेकिन फिर भी वारदात थम नहीं रहे हैं।

बता दें कि नगर डीएसपी राघव दयाल गठित की गई गश्ती दल की मॉनिटरिंग करेंगे। यह टीम स्थान बदल-बदलकर यह इलाके में औचक जांच करेगी। साथ ही हाईवे पर गश्त लगाएगी, ताकि अपराधी वारदात को अंजाम नहीं दे सकें।

nps-builders

Continue Reading

MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बरमाद हुई शराब की खेप, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Published

on

By

बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी शराब माफिया किसी न किसी योजना से शराब की तस्करी कर ही लेते है। इसी क्रम में आज यानी कि 24 मार्च को ए०एल०टी०एफ के आदेशानुसार छापामारी के क्रम में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 आरएमएस पार्सल ऑफिस के सामने खड़ी गाड़ी संख्या शराब बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग एवं एक झोला और एक कार्टून शराब बरामद हुई हैं। जिसमें पिट्ठू बैग में ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 375ml का 18 बोतल एवं झोला एवं कार्टून में किंगफिशर स्ट्रांग बियर 500ml का 78 पीस बोतल बरामद हुआ है।

वहीं शराब बरामद होने के आरोप में रेल थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या 91/23 दिनांक 24.03.23 धारा 30a बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के रेल थाना अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

nps-builders

Continue Reading

MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य अधिकारी शराब के नशे में गिरफ्तार

Published

on

जिला स्वास्थ्य समिति में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश झा को शराब के नशे में सदर अस्पताल स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया। उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार शाम पांच बजे कार्रवाई की। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। वह मूलरूप से कटिहार का रहने वाला है।

उत्पाद निरीक्षक अभिनव कुमार ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि राजेश झा अपने कार्यालय में शराब के नशे में है। इसके बाद जांच टीम ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, गिरफ्तारी के बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया। उत्पाद विभाग को जानकारी मिली थी कि आरोपित हमेशा शराब का सेवन कर ड्यूटी करता है।पिछले साल जुलाई में ही उसकी यहां तैनाती हुई थी। वहीं, सीएस डॉ. यूसी शर्मा ने बताया कि इस मामले में क्या विभागीय कार्रवाई हो सकती है इसकी जानकारी ली जा रही है।

Source : Hindustan

nps-builders

Continue Reading
INDIA9 hours ago

आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर

INDIA11 hours ago

सांसदी छिनने के बाद राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा- Dis’Qualified MP

MUZAFFARPUR11 hours ago

हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खैर नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

BIHAR12 hours ago

4 जून को होगा जेईई एडवांस्ड, राज्य के 9 शहरों में सेंटर, 30 अप्रैल से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

DHARM14 hours ago

नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू, खरना आज

MUZAFFARPUR1 day ago

मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बरमाद हुई शराब की खेप, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

TRENDING1 day ago

निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना

FESTIVALS2 days ago

नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग

bihar-police
BIHAR2 days ago

बिहार में होगी बंपर बहाली: 26 हजार पदों पर जल्द होगी दारोगा-सिपाही की भर्ती

BIHAR2 days ago

सरकार ने दिया आश्वाशन, कहा- बढ़ी बिजली दर का गांव और गरीबों पर नहीं होगा असर

INDIA4 weeks ago

नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा

INDIA9 hours ago

आकांक्षा दुबे की आखिरी पोस्ट, वीडियो में कुछ ही घंटे पहले हंसती-मुस्कुराती आई थीं नजर

TRENDING1 day ago

निर्दयी प्रेमिका ने पहले दिया जहर, फिर फोन कर कहा- इससे नहीं मरे तो फांसी लगा लेना

FESTIVALS2 days ago

नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ, बन रहे हैं कई शुभ योग

BIHAR3 days ago

अरबपति अनिल अग्रवाल ने शेयर किया बिहार प्रेम, बोले-बिहार में बसता है दिल, लौट आता हूं बचपन की ओर

BIHAR2 weeks ago

मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज

BIHAR6 days ago

बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा

INDIA3 weeks ago

होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा

BIHAR4 weeks ago

बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी

DHARM6 days ago

चैत्र नवरात्रि के दिन नौका पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Trending