छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। जहां के अफसर ने अपने मोबाइल को डैम से निकालने के लिए डैम का 21 लाख लीटर पानी बहा दिया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को उक्त अफसर को निलंबित कर दिया। इसके अलावा जल संसाधन विभाग के एसडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जवाब मांगा गया है।

फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का सस्पेंशन ऑर्डर।

बता दें कि पूरा मामला 21 मई का है। जब फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट डैम गए थे। वहां उनका डेढ़ लाख का मोबाइल पानी में गिर गया। अगले दिन आसपास के लोगों और गोताखोरों को पानी से मोबाइल ढूंढने के लिए लगाया गया लेकिन वह नहीं मिला। जिसके बाद 4 दिनों तक पंप के जरिए डैम का पानी बहाया गया। इसके बाद जाकर मोबाइल फ़ोन मिला।

शिकायत मिलने के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और उन्होंने डैम से पानी निकलवाना बंद करवाया। लेकिन तब तक 6 फ़ीट यानी कि लगभग 21 लाख लीटर पानी निकल चुका था। वहीं दूसरी तरफ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास का कहना है कि उनके मोबाइल फ़ोन में विभागीय जानकारी थी, जिस वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। पानी में गिरने से उनका फ़ोन बंद हो गया है।

nps-builders

Pooja

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...